Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nupur Alankar Quits TV Industry: एक्ट्रेस नूपुर अलंकार ने लिया संन्यास, छोड़ी टीवी इंडस्ट्री, कहा, 'पति ने मुझे मुक्त किया'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2022 06:31 PM (IST)

    Nupur Alankar Quits TV Industry टीवी कलाकार नूपुर अलंकार ने टीवी जगत से संन्यास ले लिया हैl वह अध्यात्म से जुड़ गई हैl अब इसके चलते वह सब कुछ छोड़कर हिमालय की ओर चल पड़ी हैl इसे लेकर वह बहुत उत्साहित हैl

    Hero Image
    Nupur Alankar Quits TV Industry: नूपुर अलंकार टीवी कलाकार हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Nupur Alankar Quits TV Industry: टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार ने संन्यास ले लिया हैl उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी हैl नूपुर अलंकार टेलीविजन इंडस्ट्री में पिछले तीन दशकों से सक्रिय थीl उन्होंने कई टेलीविजन शोज में अहम भूमिकाएं निभाई थीl अब उन्होंने कहा है कि वह टीवी इंडस्ट्री से संन्यास ले रही हैंl इसके अलावा वह भगवा वस्त्र धारण कर हिमालय की ओर प्रस्थान कर रही हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूपुर अलंकार का पूरा ध्यान और झुकाव अध्यात्म की ओर था

    नूपुर अलंकार ने ई टाइम्स से इस बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'मेरा पूरा ध्यान और झुकाव अध्यात्म की ओर थाl मैं इस पर काम भी कर रही थीl अब मैं इसे लेकर पूरी तरह से समर्पित हो गई हूंl' उन्होंने इसे एक अपना बड़ा कदम भी बतायाl उन्होंने यह भी कहा कि हिमालय से उन्हें प्रेरणा मिलेगीl उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपना मुंबई का घर किराए पर दे दिया हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Nupur Alankar (@alankarnupur)

    मां के निधन के बाद अब किसी भी चीज को खोने का गम नहीं है

    जब नुपूर से पूछा गया कि क्या उन्होंने यह निर्णय भावुकता में लिया हैl इस पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण वह लोगों से डिस्कनेक्ट हो गई हैl उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन में अब किसी चीज के लिए कोई जगह नहीं हैl अब मैं सभी तरह के चीजों से दूर हूंl' उन्होंने यह भी कहा, 'मेरी मां का निधन दिसंबर 2020 में हुआ, तब मुझे पता चला कि मुझे अब किसी भी चीज को खोने का गम नहीं हैl अब मैं सभी प्रकार के बंधनों से मुक्त हूंl मेरा संन्यास थोड़ी देर के लिए टल गया था क्योंकि मेरे परिवार का एक व्यक्ति अफगानिस्तान में फंस गया थाl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Nupur Alankar (@alankarnupur)

    नूपुर अलंकार ने सांवरिया और सोनाली केबल जैसी फिल्मों में भी काम किया है

    नूपुर अलंकार की आयु 49 वर्ष हैl उन्होंने तंत्र, घर की लक्ष्मी बेटियां और राजा जी जैसे टेलीविजन शोज में काम किया हैl इसके अलावा उन्होंने सांवरिया और सोनाली केबल जैसी फिल्मों में भी काम किया हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Nupur Alankar (@alankarnupur)