Vivian Dsena ने अपने धर्म को लेकर किया खुलासा, बोले- 'मैंने रमजान में इस्लाम को अपनाया था'
टीवी एक्टर विवियन डीसेना ( Vivian Dsena ) ने एक बार फिर अपने धर्म परिवर्तन को लेकर खुलकर बात की है । दुनिया भर में रमजान का पाक महीना चल रहा है । ऐसे में विवियन डीसेना भी रमजान रख रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया है कि इस बार उन्हें छठीं बार रोजे रखने का मौका मिला है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मधुबाला समेत कई शोज में नजर आ चुके टीवी एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) रह-रहकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ ही जाते हैं। बीते साल अभिनेता ने खुलासा किया था कि उन्होंने अब इस्लाम धर्म अपना लिया है।
तो वहीं अब एक्टर ने एक बार फिर अपने धर्म परिवर्तन को लेकर खुलकर बात की है। दुनिया भर में रमजान का पाक महीना चल रहा है। ऐसे में विवियन डीसेना भी रमजान रख रहे हैं। उन्होंने बताया है कि इस बार उन्हें छठीं बार रोजे रखने का मौका मिला है।
रमजान महीने में विवियन ने कबूला था इस्लाम
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने बताया है कि, “मैंने रमजान में इस्लाम अपनाया था, जिसके चलते रमजान मेरे दिल के बहुत करीब है। इस साल मेरा छठा रमजान है और ऊपर वाले की कृपा से मैं हर साल रोजा रखता हूं। रमजान के पूरे महीने में रोजा रखना हमारे लिए जरूरी है, क्योंकि यह इस्लाम के मुख्य पांच स्तंभों में से एक है। इसलिए मैं निश्चित रूप से 30 दिनों का रोजा रखता हूं। जब तक कि कोई ऐसा बहाना न हो जो मुझे रोजा तोड़ने की अनुमति देता हो, जैसे कि बीमारी।
आगे अभिनेता ने बताया कि, “मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि शुरुआत में मैं रोजे रखने को लेकर बहुत चिंतित था, खासकर इसलिए क्योंकि पानी और कॉफी मेरी ज़रूरतें है। यहां तक कि मेरा परिवार और दोस्त भी हैरान रहते हैं कि मैं 13 या 14 घंटे तक पानी या कैफीन के बिना कैसे रह सकता हूं। बता दें, विवियन डीसेना ने साल 2019 में अपना धर्म बदल लिया था।
बेटी के पिता भी हैं विवियन डीसेना
विवियन डीसेना ने बीते साल बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी दूसरी शादी और पिता बनने पर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था, “हां मैं शादीशुदा और एक बेटी का पिता भी हूं। मैं अपनी शादी और बेटी के आने की अनाउंसमेंट कर देता, जब मुझे लगता कि ये सही समय है।
नौरान अली से किया था निकाह
साल 2022 में विवियन डीसेना ने नौरान अली से मिस्त्र में गुपचुप निकाह किया था। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ और बेटी की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को अलग रखते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।