Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किसी हिट फिल्म की तलाश...', Sunil Grover ने बताया उनके लिए सफलता के मायने क्या हैं

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 03:47 PM (IST)

    अभिनेता सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) काफी समय बाद एक बार फिर कपिल शर्मा के साथ उनके शो में नजर आ रहे हैं। कपिल संग सुनील ग्रोवर की वापसी से दर्शक काफी खुश हैं। इसी बीच अब एक्टर ने अपनी सफलता पर भी बात की। उन्होंने कहा है कि प्रेम और मोहब्बत से काम करना और लोगों की इज्जत करना ही अहम है।

    Hero Image
    Sunil Grover Show ( Photo Credit Instagram)

     स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। हेल्थ इज वेल्थ यानी स्वास्थ्य ही पूंजी है। यह बात जानता हर कोई है, लेकिन व्यस्त जिंदगी में इस पर अमल करके अपनी सेहत का ध्यान रख पाने में कई लोग असमर्थ हो जाते हैं। अभिनेता सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) सेहत से जुड़ी दिक्कतों से गुजर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे कहते हैं कि जीवन में कठिन समय केवल वही होता है, जब आपकी सेहत पर असर पड़ता है। उसके अलावा सब कुछ जीवन का हिस्सा है, जिससे सीखना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- इन कैरेक्टर्स को प्ले कर फेमस हुए थे Sunil Grover, अब The Great Indian Kapil Show में निभाएंगे ये किरदार

    'सेहत ही असली पूंजी है'

    बकौल सुनील, ‘जब जीवन में कठिन दौर आता है, तो वह चुनौतीपूर्ण मोड़ होता है, जो कुछ न कुछ सिखाकर जाता है। सबसे अहम आपकी सेहत ही है। अगर सेहत खराब हुई, तो उससे निपटने के लिए मानसिक तौर पर आपको समय लगता है। वह वक्त चुनौतीपूर्ण होता है। दिमाग में कई सवाल आते हैं। मैं हमेशा से एक चीज मानता हूं कि काम आ जाएगा, इसलिए सेहत पर ध्यान दें। सेहत ही असली पूंजी है।

    'मैं किसी हिट की तलाश में नहीं'

    प्रेम और मोहब्बत से काम करना और लोगों की इज्जत करना ही अहम है। हम सब यह बात जानते हैं कि इस दुनिया में हमारी कहानी इतनी लंबी नहीं है।  क्यों न हम एक-दूसरे को सेलिब्रेट करते हुए जीवन गुजारे। क्यों हम यह बात समझ नहीं पाते हैं। मेरे लिए सफलता के मायने भी बेहद अलग हैं। मैं कोई हिट की तलाश में नहीं होता हूं।

    मुझे बस अच्छे प्रोजेक्ट्स मिलें, जिस तरह से मैं काम करना चाहता हूं, मैं कर पाऊं। इतना काफी है। मैं हमेशा प्रार्थना करता हूं कि अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिले। जो भी मैं करूं, वो लोगों को पसंद आए। मैं जो भी कर रहा हूं, उस प्रक्रिया में मजा आना चाहिए। किसी कलाकार को नहीं पता होता है कि क्या हिट होने वाला है, क्या फ्लाप। कम से कम जो प्रक्रिया है, उसका तो मजा हो।

    यह भी पढ़ें- 'वह एक पीआर स्टंट था...', Kapil Sharma से हुए झगड़े को सुनील ग्रोवर ने अब बताया ढोंग