होने वाली बीवी से कहां मिले थे Abdu Rozik? लव स्टोरी पर बोले- 'मेरी हाइट मेरे रिलेशनशिप के बीच..'
बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) ने हाल ही में अमीरा के साथ सगाई की है। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कर इसकी झलक फैंस को भी दिखाई थी जिसके बाद लोगों ने कहा कि यह पीआर स्टंट है। अब इस पर खुद अब्दु ने सफाई दी है। साथ ही उन्होंने बताया है कि यह कोई पीआर स्टंट नहीं और वह पहली बार अमीरा से कब और कहां मिले।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) इन दिनों अपनी सगाई की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट की तस्वीर शेयर की थी और अपनी होने वाली दुल्हन की फोटो दिखाई थी। इसके बाद बहुत से लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ। वहीं, कुछ लोगों ने तो इसे पीआर स्टंट भी बताया।
अब इन सब मुद्दों पर अब्दु रोजिक ने खुलकर बात की है। साथ ही यह भी बताया है कि कैसे उन्हें अमीरा मिली और उनकी हाइट उनके प्यार के बीच में नहीं आती है।
नहीं है कोई पीआर स्टंट
अब्दु रोजिक बिग बॉस के घर में रहते हुए कई बार शादी करने की इच्छा जता चुके हैं। उन्होंने शो में बताया था कि कम हाइट की वजह से उन्हें कोई नहीं मिलता। अब जब उन्हें अमीरा मिल गई है, तो कुछ लोगों को इस पर विश्वास नहीं हो रहा। ऐसे में अब्दु ने इस बारे में ईटाइम्स से खुलकर बात की।
20 साल के सिंगर ने कहा कि वह अमीरा से एक फूड ज्वाइंट पर मिले थे और यह पहली नजर का प्यार था। अब्दु ने यह भी साफ किया कि उनकी सगाई कोई पीआर स्टंट या म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन नहीं है। शायद लोगों को इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि मेरे जैसे छोटे आदमी को प्यार मिला है।
अमीरा के आभारी हैं अब्दु
इसके आगे उन्होंने कहा कि उनकी हाइट के अंतर ने उनके प्यार को प्रभावित नहीं किया है। मैं 115 सेमी का हूं और अमीरा 155 सेमी की है। अपनी हाइट की वजह से एक पार्टनर खोजने के बारे में चिंतित रहता था, लेकिन अब वह अमीरा से मिलकर आभारी है। इसके आगे उन्होंने कहा कि अमीरा उनसे लंबी हैं, लेकिन यह बात उनके रिश्ते के बीच कभी नहीं आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।