टीवी की इस 'संस्कारी बहू' टॉपलेस तस्वीर शेयर कर दिया हेटर्स को करारा जवाब, इस पर भी लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स
आशका गोराडिया सुपरनैचुरल शो नागिन 2 में नजर आ चुकी हैं। एक्टिंग के साथ ही वह फिटनेस फ्रीक भी हैं। वह अक्सर ही अपने डेली रुटीन में वर्कआउट करना कभी मिस नहीं करती हैं। कई बार उन्हें अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Aashka Goradia Topless Photo : टीवी की फेमस एक्ट्रेस आशका गोराडिया इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बनीं रहती हैं। आशका हमेशा ही अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। आशका गोराडिया, एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 2' में नजर आ चुकी हैं। एक्टिंग के साथ ही वह फिटनेस फ्रीक भी हैं। वह अक्सर ही अपने डेली रुटीन में वर्कआउट करना कभी मिस नहीं करती हैं। वहीं कई बार उन्हें अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। वहीं अब आशका ने अपनी टॉपलेस तस्वीर शेयर कर हेटर्स को मजबूत संदेश दिया है। लेकिन उनकी इस तस्वीर पर भी यूजर्स उन्हें भद्दे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। यहां देखें आशका की फोटो...
View this post on Instagram
आशका गोराडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी टॉपलेस तस्वीर पोस्ट किया है। हालांकि इस तस्वीर में आशका योग करते दिख रही हैं और उनका बैक साइड दिख रहा है। वहीं उनकी पीठ पर #OneLove लिखा है। इस फोटो पर आशका ने कैप्शन लिखा है, 'ये बेहद ही मजेदार बात है कि आपको जो लोग सबसे कम जानते हैं वो ही आपके बारे में सबसे ज्यादा जानते हैं। वो ही आपके बारे में सबसे ज्यादा बातें करते हैं। यह काफी हास्यास्पद कि वो ये सोचते हैं, आप इससे अनजान है। मेरा पैर आसमान पर है और सिर जमीन पर... इस पूरी जिंदगी के लिए। मेरा बैक स्ट्रॉन्ग है... इसलिए बात करने वाले, नफरत करने वाले अपनी जिंदगी जीएं।'
आपको बता दें कि आशका गोराडिया की इस तस्वीरें पर न सिर्फ उनके फैंस बल्कि स्टार्स भी उन्हें सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। आशका को सपोर्ट करते हुए टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने कमेंट किया। अदा खान, मौनी रॉय, श्रुति पाठक, मौली दवे सहित अन्य ने उनके पोस्ट पर इमोटिकॉन पोस्ट कर प्यार जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।