Indian Idol 13: इंडियन आइडल शो को लेकर आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल ने जाहिर की नाराजगी, कहा- मेरी बात काट दी गई
Indian Idol 13 महेश भट्ट की म्यूजिकल ड्रामा 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी से मशहूर हुईं अनु अग्रवाल हाल ही में इंडियन आइडल के एक स्पेशल एपिसोड में खास मेहमान बनकर पहुंची थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इंडियन आइडल को लेकर इस वजह से नाराजगी जाहिर की।
नई दिल्ली, जेएनएन। Indian Idol 13: अपने जमाने की मशहूर अदाकारा अनु अग्रवाल ने बिग स्क्रीन पर फिल्म 'आशिकी' में अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीता। महेश भट्ट के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने एक्ट्रेस को लोगों की पसंदीदा लिस्ट में शुमार कर दिया। फिल्म में अनु अग्रवाल और राहुल रॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। साल 1990 में आई म्यूजिकल फिल्म 'आशिकी' 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के गाने आज भी लोग गुनगुनाते हैं। हाल ही में इंडियन आइडल 13 में भी फिल्म आशिकी को एक स्पेशल एपिसोड डेडीकेट किया गया। इस खास एपिसोड के खास मेहमान अनु अग्रवाल, राहुल रॉय, दीपिका तिजोरी और सिंगर कुमार सानू बनें, लेकिन शो का हिस्सा बनने के बाद आशिकी गर्ल ने शो को लेकर इस वजह से अपनी नाराजगी जाहिर की।
अनु अग्रवाल ने इंडियन आइडल 13 को लेकर जताई नाराजगी
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनु अग्रवाल ने इंडियन आइडल पर खास मेहमान बनकर जाने का अपना अनुभव तो शेयर किया ही, लेकिन इसी के साथ उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की। इंडिया.कॉम से बातचीत करते हुए अनु अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कंटेस्टेंट के साथ ढेर सारी बातें की थी, लेकिन कुछ भी नहीं दिखाया गया। उन्होंने कहा, 'शुक्र है कि मैं संन्यासी हूं। मेरे में कोई ईगो का प्रॉब्लम नहीं है। मुझे इस चीज से दुख हुआ। मैंने बहुत कुछ कहा था, लेकिन टेलीकास्ट में कुछ भी नहीं दिखाया गया। मैं हिंदी में बात की थी। मुझे ये जानने में दिलचस्पी नहीं है कि ऐसा क्यों है? मैं इसे जाने दिया। मैं किसी भी तरह से अपना बचाव नहीं कर रही हूं, बस मैं इसमें जाकर सोनी या किसी भी एडिटर को ब्लेम नहीं करना चाहती'।
अनु अग्रवाल ने बताया किस सीन के कट होने से हुआ दुख
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल ने कहा, 'मैं डिफेंसिव जोन में नहीं जा रही हूं और ना ही किसी पर कोई इल्जाम लगा रही हूं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे बस दुख इस बात का है कि मैंने जो भी कहा था वह बहुत ही मोटिवेशनल था, जिसे आगे नहीं बताया गया। मुझे मेरी परवाह नहीं है, लेकिन मेरे उन शब्दों की है, जो मैंने कहें हैं। हम लोगों से इंस्पायर होते हैं, हम सब हीरोज हैं'। अनु अग्रवाल ने आगे बातचीत करते हुए ये भी बताया कि ऐसे क्या शब्द थे, जिनके कट होने से उन्हें दुख हुआ। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं स्टेज पर गई और लोगों ने तालियां बजाई। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं और मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। कुमार सानू ने तालियां बजानी शुरू की और हर किसी ने तालियां बजाई, ये सब डिलीट कर दिया गया'।
अनु अग्रवाल ने टीवी शो से किया था अपना करियर शुरू
अनु अग्रवाल एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में टीवी सीरीज इसी बहाने से किया था। इसके बाद उन्होंने साल 1990 में आई फिल्म आशिकी में काम किया। इस फिल्म ने उन्हें दर्शकों के दिलों की रानी बना दिया। इसके बाद उन्होंने गजब तमाशा, किंग अंकल, द क्लाउड डोर जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन साल 1999 में एक्ट्रेस का एक बहुत बड़ा एक्सीडेंट हुआ, जिसने उनकी जिंदगी और करियर को हमेशा के लिए बदल दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।