Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjeeda Shaikh से तलाक के 4 साल बाद आमिर अली को हुआ प्यार, इस हसीना पर अटका दिल

    एक्‍टर आमिर अली ने आख‍िरकार ने मिस्ट्री गर्ल को डेट करने वाली बात कुबूल कर ली है। एक्टर ने बताया कि उन्‍हें फ‍िर से प्‍यार हो गया है। उनकी गर्लफ्रेंड का नाम अंकिता कुकरेती है। दोनों करीब 5 महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। संजीदा से तलाक के चार साल बाद एक्टर को अपना नया हमसफर मिल गया है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 05 Feb 2025 07:18 PM (IST)
    Hero Image
    आमिर अली को फिर हुआ प्यार (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। टीवी एक्टर आमिर अली एक बार फिर से प्यार में हैं! एक्टर की पहली शादी अभिनेत्री संजीदा शेख से हुई थी लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया था। इस शादी से उन्हें एक बेटी भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब संजीदा से अलग होने के चार साल बाद एक्टर ने दूसरी अभिनेत्री संग अपने रिश्ते को कंफर्म किया है। आमिर मॉडल और एक्ट्रेस अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं। 43 वर्षीय अभिनेता ने खुलासा किया कि जब तक उन्हें अंकिता नहीं मिली थीं तब तक उन्हें लगता था कि वह प्यार करने में सक्षम नहीं हैं।

    मैं इसे एंजॉय कर रहा हूं - आमिर अली

    अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, आमिर ने ईटाइम्स से कहा कि वह इस समय एक 'अच्छी' जगह पर हैं और लंबे समय के बाद किसी को जान रहे हैं। उन्होंने कहा, "हर कोई प्यार का हकदार है। बेशक, किसी को कुछ भी होने से पहले आगे बढ़ना था,और कोई अब आगे बढ़ रहा है। मैं एक खुशहाल जगह पर हूं क्योंकि मैं उसे करीब से और अच्छी तरह से जानता हूं। यह अलग महसूस होता है। यह अच्छा लगता है और मैं इसे एंजॉय कर रहा हूं।"

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss में क्यों नहीं जाना चाहते आमिर अली? एक्टर ने कहा- 'मुझे डर लगता है'

    आमिर ने आगे कहा- "मैं हमेशा उससे एक बात कहता हूं। मुझे यह एहसास दिलाने के लिए धन्यवाद कि मेरे पास अभी भी एक दिल है। यह अभी शुरू हुआ है, लगभग पांच महीने पहले। यह सिर्फ किसी चीज की शुरुआत है।"

    आमिर ने कभी हार नहीं मानी

    आमिर ने माना कि उन्होंने प्यार में कभी हार नहीं मानी। वह आगे कहते हैं,'जब भी कोई मुझसे इसके बारे में पूछता था, तो मैं जवाब देता था कि हर किसी को प्यार करना पड़ता है और मैं भी सेटल हो जाऊंगा। क्योंकि मैं भी एक परिवार बनाना चाहता हूं। मैंने मानसिक तौर पर कभी भी इन चीजों से हार नहीं मानी। कहीं न कहीं मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने दिल से जूझ रहा था। कभी-कभी आपको लगता है कि सब कुछ ठीक है, लेकिन फिर आपको नहीं पता कि क्या चल रहा है।'

    साल 2012 में की थी संजीदा से शादी

    बता दें कि आमिर अली 'कहानी घर घर की'और 'F.I.R.' जैसे सीरियलों में काम कर चुके हैं। सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आमिर और संजीदा ने साल 2012 में शादी कर ली थी। इसके बाद साल 2018 में एक्टर ने सरोगेसी के जरिए बेटी आर्या का स्वागत किया।

    यह भी पढ़ें: 'वह अपनी लाइफ में जो...', Aamir Ali ने संजीदा शेख के बयान पर दिया रिएक्शन, एक्ट्रेस के लिए बोल दी ये बड़ी बात