Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 Years Of Pavitra Rishta: अंकिता लोखंडे शेयर किए शो के कीमती पल, सुशांत सिंह राजपूत को देख फैंस हुए इमोशनल

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Tue, 01 Jun 2021 05:08 PM (IST)

    टेलीविजन धारावाहिक पवित्र रिश्ता 1 जून 2009 से प्रासारित होना शुरू हुआ था। इस धारावाहिक ने आज अपने प्रसारण के 12 साल पूरे कर लिए हैं। पवित्र रिश्ता धारावाहिक का नाम लेते ही इसके मुख्य किरदार मानव (सुशांत सिंह राजपूत) और अर्चना (अंकिता लोखंडे) याद आ जाते हैं।

    Hero Image
    12 Years Of पवित्र रिश्ता, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविजन धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' 1 जून 2009 से प्रासारित होना शुरू हुआ था। इस धारावाहिक ने आज अपने प्रसारण के 12 साल पूरे कर लिए हैं। पवित्र रिश्ता धारावाहिक का नाम लेते ही इसके मुख्य किरदार मानव (सुशांत सिंह राजपूत) और अर्चना (अंकिता लोखंडे) याद आ जाते हैं। हालांकि मानव का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत तो अब इस दुनिया में नहीं रहे। लेकिन अर्चना का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने धारावाहिक के 12 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर कर उन दिनों को याद कर पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में अंकिता अक्सर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में अंकिता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पवित्र रिश्ता के कुछ कीमती पलों को एक साथ जोड़ा गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में अंकिता ने लिखा, 'पवित्र रिश्ता के 12 साल'। इसके साथ उन्होंने एक हार्ट शेप ईमोजी भी बनाई है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

    आगे अंकिता कैप्शन में लिखती हैं, '12 साल!! ओह, हां हां पवित्र रिश्ता के पूरे 12 साल हो गए हैं, वाकई वक्त बहुत जल्दी बीत जाता है। पवित्र रिश्ता अब तक 66 अवॉर्ड्स से भी ज्यादा के साथ सबसे पसंदीदा भारतीय धारावाहिक रहा। यहां देखिए इस आइकॉनिक शो के गौरवशाली 12 साल। जिसने मुझे ना केवल अर्चना बल्कि दुनियाभर में प्यार दिया और आज मैं जो हूं मुझे वो बनाया। एक कहानी जिसने जिंदगी, प्यार, दोस्ती और परिवार का जश्न मनाया।'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

    इसके अलावा अंकिता ने बालाजी और एकता कपूर को शो में लेने के लिए धन्यवाद भी कहा। अंकिता ने आगे लिखा, 'थैंक्यू बालाजी और एकता कपूर मुझे अर्चना बनाने के लिए और आप सभी कास्ट और क्रू मेंबर्स को भी। थैंक्यू मां और पापा हमेशा मुझे सपोर्ट करने के लिए।' अंकिता का ये वीडियो एकता कपूर ने भी शेयर किया है। इस वीडियो को देख अब सुशांत सिंह राजपूत के फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। इस वीडियो में सुशांत को देख फैंस को दिवंगत अभिनेता की याद आने लगी है।

    मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए करण कुंद्रा, लोगों से भी की मदद करने की अपील