Hina Khan ने शेयर किया पापा का अनसीन वीडियो, परिवार के साथ अमोल पालेकर का ये गाना गाते आए नज़र
बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना ख़ान के पिता को गुज़रे हुए एक महीना बीत चुका लेकिन एक्ट्रेस हर दिन हर पल अपने पापा को मिस करती हैं। 20 अप्रेल को कार्डियक अरेस्ट की वजह से हिना के पापा का निधन हो गया था।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना ख़ान के पिता को गुज़रे हुए एक महीना बीत चुका है, लेकिन एक्ट्रेस हर दिन, हर पल अपने पापा को मिस करती हैं। 20 अप्रेल को कार्डियक अरेस्ट की वजह से हिना के पापा का निधन हो गया था। जिस वक्त पापा का निधन हुआ उस वक्त हिना श्रीनगर में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं। जैसे ही उन्हें ये खबर मिली वो तुरंत मुंबई वापस आ गईं।
हिना, पापा को कितना मिस करती हैं ये बात वो कई बार सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर चुकी हैं। एक्ट्रेस अक्सर पापा के साथ अपने फोटोज़ और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में हिना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बालकनी में खड़े होक वो पापा को देख रही थीं। वहीं अब पापा के जाने के एक महीने बाद एक्ट्रेस ने फिर से अपने अकाउंट पर एक भावुक करने वाला वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो हिना के पापा के हाथ में ‘कारवां’ नज़र आ रहा है जिसे लेकर वो सोफे पर बैठे हुए हैं। पापा के साथ हिना और उनके भाई भी बैठे हैं और सब मिलकर गोलमाल (1979) फिल्म का गाना 'आने वाला पल जाने वाला है' गाते नज़र आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा, 'आज एक महीना पूरा हो गया पापा, आपकी बहुत याद आती है।' इसके साथ ही हिना खान ने एक टूटे दिल की और एक उदासी वाली इमोजी शेयर की है। हिना के पोस्ट पर गौहर ख़ान,आरती सिंह, करिश्मा तन्ना ने भी कमेंट किया है।
View this post on Instagram
इससे पहले एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें वो सफेद रंग की टीशर्ट पहने अपनी बालकनी में खड़ी नजर आ रही थीं। वीडियो की शुरुआत में हिना पहले बेहद उदास दिखाई देती हैं। फिर थोड़ी देर बाद उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट आ जाती है। इसके बाद हिना उंगली से दूर सामने की तरफ इशारा कर के दिखाती हैं। हिना इशारा कर के दिखाती हैं कि किस तरह उन्होंने अपने पिता को पास रख रखा है। वीडियो के बैकग्राउंड में हिना का लेटेस्ट गाना 'पत्थर वरगी' सुनाई दे रहा है। देखें वीडियो।
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।