Move to Jagran APP

Silence 2 Review: चुभती है 'साइलेंस 2' की चुप्पी, मनोज बाजपेयी की फिल्म में संवाद ज्‍यादा तफ्तीश कम

मनोज बाजपेयी की फिल्म Silence 2 मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर है जिसमें वो एक कत्ल की जांच कर रहे हैं। 2021 में इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म आई थी। मनोज के साथ प्राची देसाई साहिल वैद और वकार शेख अपनी भूमिकाएं दोहरे रहे हैं। फिल्म जी5 पर रिलीज हो गई है। हालांकि पहले के मुकाबले दूसरा भाग कमजोर है। फिल्म का निर्देश अबान भरूचा देवहंस ने किया है।

By Jagran News Edited By: Manoj Vashisth Published: Tue, 16 Apr 2024 08:47 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2024 08:47 PM (IST)
Silence 2 Review: चुभती है 'साइलेंस 2' की चुप्पी, मनोज बाजपेयी की फिल्म में संवाद ज्‍यादा तफ्तीश कम
साइलेंस 2 जी5 पर रिलीज हो गई है। फोटो- इंस्टाग्राम

स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। एक मर्डर। संदेह की सुई कई लोगों की ओर घूमना। असली कातिल की छोटी सी झलक देना। फिर सारी कड़ियों को जोड़ते हुए चतुर, जुनूनी और बुद्धिमान पुलिस ऑफिसर के नेतृत्‍व में हत्‍यारे की पहचान करना साइलेंस फ्रेंचाइजी का आधार रहा है।

loksabha election banner

साल 2021 में आई इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्‍म साइलेंस : कैन यू हीयर इट? में कातिल की छोटी सी झलक बीच में दी गई थी। वह फिल्‍म बांधने में कामयाब रही थी। साइलेंस 2 की शुरुआत भी पीड़ित के हाथ कुछ फोटो लगने से होती है। इसमें को्ई रहस्‍य छुपा होता है। दिक्‍कत यह है तफ़्तीश से ज्‍यादा बातें संवादों के जरिए पता चलती हैं, जो फिल्‍म को कमजोर बनाता है।

क्या है साइलेंस 2 की कहानी?

फिल्‍म पिंक का संवाद नो मीन्‍स नो यानी ना का मतलब ना काफी चर्चित हुआ था। आरम्भ में एस्कॉर्ट गर्ल के साथ जबरदस्ती कर रहे शख्‍स को एसीपी अविनाश वर्मा (मनोज बाजपेयी) इसी संवाद की याद दिलाते हुए धुनाई करते हैं। उसी दौरान उन्‍हें अपने अधिकारी से द नाइट आउल बार में शूटआउट होने की जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़ें: OTT Releases- मनोज बाजपेयी की Silence 2 के साथ इस हफ्ते ओटीटी पर बवाल मचाएंगी ये 10 फिल्में और सीरीज

इस हत्‍याकांड में मुख्‍यमंत्री का पसर्नल सेक्रेटरी भी मारा जाता है। अविनाश घटनास्‍थल पर पहुंचता है। अनुमान है कि यह राजनीतिक घटनाक्रम से प्रेरित है। वहां पर एक लड़की की भी बेरहमी से हत्‍या हुई होती है। अविनाश अलग-अलग कोण से जांच में पाता है कि यह हत्‍या पर्सनल सेक्रेटरी को लक्ष्‍य बनाकर नहीं की गई, बल्कि वह अनजान लड़की हत्‍यारे के निशाने पर पर थी।

अविनाश को इस हत्‍याकांड का पर्दाफाश करने के लिए दो दिन का समय दिया जाता है। उधर, राजस्‍थान में पुलिस को एक युवती की लाश मिलती है। पुलिस अधिकारी हत्‍याकांड में जांच के लिए अविनाश की मदद मांगती है। अविनाश के पास मूल फिल्‍म वाली पुरानी टीम है। वह मामले की जांच में जुट जाती है।

हालांकि, जांच को लेकर तय समय सीमा से लेखक और अविनाश बेपरवाह नजर आते हैं। बीच-बीच में मानव तस्‍करी का रैकेट संचालित करने वाले, चेहरा ढकी महिला खलनायक जैसे लोगों की झलक मिलती है, लेकिन आप उससे कनेक्‍ट नहीं होते हैं। स्‍पेशल क्राइम यूनिट के लिए काम कर रहे अविनाश को बीच-बीच में उसे बंद करने की चेतावनी भी मिलती है, जिसका कहानी से कोई सरोकार नजर नहीं आता है।

कातिल सीसीटीवी में लंगड़ा बनकर चलता दिखता है। शायद ध्‍यान भटकाने के लिए लेखक ने उसे हिस्‍सा बनाया है। मामले का रहस्‍योद्घाटन होने पर इसके बारे में कोई बात नहीं होती। ऑडिशन के नाम पर कई लड़कियों से जबरन वेश्‍वयवृत्ति कराने का एंगल भी है, लेकिन उसे समुचित तरीके से एक्‍सप्‍लोर नहीं किया गया है।

कैसा है फिल्म का स्क्रीनप्ले और अभिनय?

फिल्‍म के निर्माता करण देवहंस है, जबकि पत्‍नी अबान भरूचा देवहंस ने स्‍टोरी, स्‍क्रीनप्‍ले, संवाद और निर्देशन की कमान संभाली है। उन्‍होंने कहानी का तानाबाना अच्‍छा बुनने की कोशिश की है, लेकिन इतनी सारी जिम्‍मेदारियों को अकेले संभालने के चक्‍कर में ट्विस्‍ट और टर्न में रोमांच लाने में थोड़ा चूक गई है।

फिल्‍म में अविनाश की निजी जिंदगी में अकेलेपन की झलक होती है, लेकिन वह कहानी में कुछ खास जोड़ती नहीं है। हत्‍याकांड की वजह से कहानी को काफी विस्‍तार दिया गया है, लेकिन जब क्‍लाइमेक्‍स अप्रत्याशित मोड़ के साथ आता है तो यह पूरी तरह से विश्‍वसनीय नहीं लगता।

कुछ सवाल अनुत्तरित छोड़ जाता है। मसलन कातिल अपना रैकेट कैसे चला रही थी? यह रैकेट इतनी आसानी से कैसे काम कर रहा था? बहरहाल, अगर पटकथा चुस्‍त होती तो इसमें बेहतरीन फिल्‍म बनने की संभावना थी।

यह भी पढ़ें: Fallout से लेकर The Witcher तक, वीडियो गेम पर बनी हैं एक्शन और एडवेंचर से भरी ये वेब सीरीज

फिल्‍म का दारोमदार मुख्‍य रूप से मनोज बाजपेयी के कंधों पर है। अविनाश का जुनून, अपनी सीमाओं से परे जाकर काम करना, सहयोगियों का ध्‍यान रखना जैसे गुणों की तस्‍दीक तो मूल फिल्‍म से ही हो गई थी। हिंदी सिनेमा की इस अनोखी प्रतिभा की सबसे बड़ी खूबी यही है कि वह अपने किरदार में ढल जाते हैं।

मनोज यहां पर भी अपनी जिम्‍मेदारी में खरे उतरते हैं। बिखरी कहानी की बाधा के बावजूद वह अपने अभिनय से उसे साधने का पूरा प्रयास करते हैं। इंस्‍पेक्‍टर संजना भाटिया की भूमिका में प्राची देसाई सहयोग करती ही दिखती हैं। उनके हिस्‍से में कुछ खास नहीं आया है।

साहिल वैद, वकार शेख अपनी भूमिका में कुछ खास नहीं जोड़ते हैं। इन किरदारों को लेखन स्‍तर पर दिलचस्‍प बनाने की जरूरत थी। फिल्‍म का आकर्षण पारूल गुलाटी हो सकती थीं, अगर उनके किरदार को दमदार तरीके से लिखने के साथ रोचक अंदाज से दिखाया गया होता। बहरहाल फिल्‍म के आखिर में फ्रेंचाइजी की अगली फिल्‍म का संकेत साफ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.