Move to Jagran APP

Shubh Mangal Zyada Saavdhan Movie Review: जानें कैसी है आयुष्मान खुराना की फिल्म

Shubh Mangal Zyada Saavdhan Movie Review ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ भारतीय सिनेमा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Fri, 21 Feb 2020 12:33 PM (IST)Updated: Fri, 21 Feb 2020 12:33 PM (IST)
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Movie Review: जानें कैसी है आयुष्मान खुराना की फिल्म
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Movie Review: जानें कैसी है आयुष्मान खुराना की फिल्म

पराग छापेकर, मुंबई। ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ भारतीय सिनेमा में एक मील का पत्थर साबित होगी। यह पहली बार है जब कमर्शियल सिनेमा के जून में पुरुषों के समलैंगिक प्यार पर कोई फिल्म बन रही है। कोर्ट ने समलैंगिक रिश्तों पर कानून का जरूर लगा दिया है मगर भारतीय समाज में इस तरह के रिश्तों को अपनाना कितना मुश्किल है इसका बयान मंगल ज्यादा सावधान करती है।

loksabha election banner

यह कहानी है बनारस में रहने वाले त्रिपाठी परिवार की जो एक मध्यमवर्गीय संयुक्त परिवार है। जिसमें अमन की परवरिश हुई है और ऐसे में अमन को हो जाता है कार्तिक से प्यार! और जब यह बात घरवालों को पता चलती है तो पूरा परिवार पूरी तरह से हिल जाता है। इसके बाद क्या होता है यही कहानी है शुभ मंगल ज्यादा सावधान की।

निर्देशक हितेश केवल ले ने इस संवेदनशील मुद्दे को खूबसूरती के साथ मनोरंजन देते देते समझाया है। उनकी पकड़ फिल्म के हर दृश्य में साफ नजर आती है। यह फिल्म बनाना अपने आप में बहुत ही चुनौतीपूर्ण था जिसमें हितेश पूरी तरह से सफल हुए हैं। जिस तरह से उन्होंने यह फिल्म की कहानी स्क्रीनप्ले और संवाद लिखे हैं वह

काफी फुलप्रूफ थे।

पिता के किरदार में गजराज राव अभिनय की एक अलग ऊंचाई छूते हैं वहीं नीना गुप्ता उनका साथ देने में कहीं पीछे नहीं रहतीं। आयुष्मान खुराना जैसे सितारे समाज के इस दबे छुपे सब्जेक्ट पर काम करने के लिए तैयार हो गए इसके लिए वह बधाई के हकदार हैं। कार्तिक के किरदार में उन्होंने जिस तरह से परफॉर्म किया है वह सलामी के हकदार हैं! अमन के किरदार में जीतू कुमार भी आपका दिल छू लेते हैं।

कुल मिलाकर शुभ मंगल ज्यादा सावधान एक ऐसी ऐतिहासिक फिल्म है जो न सिर्फ इन संवेदनशील मुद्दे पर बात करती है साथ ही साथ आपका मनोरंजन करती है। आपको एजुकेट करती है हालांकि सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है मगर प्रकृति प्रदत विषय पर पूरे समाज को शिक्षित होना आवश्यक है जो शायद समय के साथ साथ ही संभव हो पाएगा!

रेटिंग : 4 स्टार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.