Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Setters Movie Review: नक़ल के ठेकेदारों की अंजान दुनिया दिखाती है ये फिल्म, मिले इतने स्टार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 06 May 2019 10:54 AM (IST)

    इस दुनिया के बारे में अब तक न हॉलीवुड न बॉलीवुड और न ही रीजनल भाषा में कोई फिल्म बनी है l आप इस फिल्म को देख कर दंग रह जाएंगे l

    Setters Movie Review: नक़ल के ठेकेदारों की अंजान दुनिया दिखाती है ये फिल्म, मिले इतने स्टार

    - पराग छापेकर 

    - फिल्म: सेटर्स (Setters) 

    - स्टारकास्ट: श्रेयस तलपडे, आफताब शिवदासानी, सोनाली सहगल, इशिता दत्ता 

    - निर्देशक: अश्विनी चौधरी 

     निर्माता: विकास मणि और नरेंद्र हीरावत 

    तकरीबन हर हिन्दुस्तानी को पता होता है कि जब कोई परीक्षा होती है तो उसमें नक़ल होती है, लेकिन इस नक़ल का स्रोत क्या होगा है? इस बारे में हमारी कल्पनाएं सीमित होती हैं l व्यापम जैसे घोटाले जब होते हैं तो एक आम आदमी सोचता है कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे क्या घोटाले हो सकते हैं? ये एक ऐसी दुनिया है जिसके बारे में लोगों को नहीं पता लेकिन जब आप फिल्म सेटर्स देखेंगे तो पता चलेगा कि आपका सामना एक अंजान दुनिया से है l इस दुनिया के बारे में अब तक न हॉलीवुड न बॉलीवुड और न ही रीजनल भाषा में कोई फिल्म बनी है l आप इस फिल्म को देख कर दंग रह जाएंगे l आप देखेंगे कि परीक्षाओं में खासकर व्यावसायिक परीक्षाओं में क्या इतना बड़ा घोटाला हो सकता है l क्यों लोग मेरिट में आते हैं? कैसे आते हैं ? किस तरह से इसके पीछे होने वाली साजिश को अंजाम दिया जाता है l ये एक अंजानी, एलियन की दुनिया में ले जाने वाली फिल्म है l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Blank Movie Review: सस्पेंस कायम रखने में सफ़ल है ब्लैंक, मिले इतने स्टार्स

    देश में इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षाओं में किस तरह से सेटर्स छात्रों को पास कराने के लिए बड़ा बड़ा गेम प्लान बनाते हैं और फिर उसे किस तरह एक्जिक्यूट किया जाता है, उसे इस कहानी में बेहद बारीकी से रिसर्च कर दिखाया गया है l जहां तक परफॉरमेंस की बात है तो श्रेयस तलपडे और आफताब शिवदासानी जैसे कलाकारों ने, जिन्हें आपने अब तक कॉमेडी फिल्मों में भी देखा है , अपनी इमेज से 360 डिग्री विपरीत जा कर किरदार निभाया है l और वो भी बड़ी ही बखूबी l इस फिल्म से श्रेयस अब उन सितारों की श्रेणी में आते हैं, जिनके कंधे पर पूरी फिल्म चलाने का भरोसा किया जा सकता है l फिल्म इकबाल के बाद उनकी उसी तरह की जबरदस्त कलाकारी दिखाई देती है l 

    आफताब शिवदासानी की एक्टिंग को लेकर बहुत कम लोगों ने उन्हें एक्सप्लोर किया है l वो लंबे समय से कॉमेडी ही करते नज़र आये हैं l वो चाइल्ड आर्टिस्ट भी रहे हैं l लेकिन इस फिल्म में उनका एक अलग परफॉरमेंस है l विजय राज और नीरज सूद की भी अच्छी एक्टिंग नज़र आई l पवन मल्होत्रा भी बेहतरीन रहे l वो जिस किरदार में रहते हैं उसे जीवंत कर देते हैं l 

    फिल्म के निर्देशक अश्विनी चौधरी की जितनी तारीफ़ की जाय कम है l आज के दौर में अलग अलग मिज़ाज का कलाकारों को लेकर एक फिल्म का प्रोजेक्ट बनाना ही अपने आप में कठिन काम होता है लेकिन धूप जैसी अवॉर्ड विनिंग फिल्म बना चुके अश्विनी ने इस चुनौती को पार कर लिया और अपने मिशन में कामयाब भी रहे l 

    जागरण डॉट कॉम रेटिंग: पांच (5) में से साढ़े तीन (3.5 ) स्टार

    comedy show banner
    comedy show banner