Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prassthanam Movie Review: बेहतरीन कलाकारों से सजी एक साधारण फ़िल्म, जानिए मिले कितने स्टार

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 20 Sep 2019 04:16 PM (IST)

    Prassthanam Movie Review इलेक्शन का दौर है फोटो का समीकरण चुनावी भाषण गौरी अपोजिशन का सेटलमेंट यह सारा हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा साथ साथ चल रहा है।

    Prassthanam Movie Review: बेहतरीन कलाकारों से सजी एक साधारण फ़िल्म, जानिए मिले कितने स्टार

    पराग छापेकर, मुंबई। जब संजय दत्त जैकी श्रॉफ, मनीषा कोईराला, चंकी पांडे जैसे दिग्गज कलाकार एक ही पोस्टर पर नजर आएं तो जाहिर है फिल्म प्रेमियों को उस फिल्म का इंतजार बेसब्री से रहता है। यह कहानी है बल्लीपुर के विधायक बलदेव सिंह और उसके परिवार की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परिवार में दबंग नेता बलदेव सिंह( संजय दत्त), उनकी पत्नी सरोज( मनीषा कोइराला), उनका बेटा आयुष (अली फजल) और छोटा बेटा विवान ( सत्यजीत दुबे) है। सरोज परिवार का शक्ति केंद्र है। उसकी बात खुद बलदेव सिंह भी नहीं टाल सकते। बड़ा बेटा आयुष नैतिक मूल्यों का समर्थक है। काफी लोकप्रिय भी छोटा बेटा विवाह बिगड़ैल रईसजादा है। बात-बात पर हाथापाई लड़ाई-झगड़ा उसके लिए बड़ी आम बात है!

    इलेक्शन का दौर है। वोटों का समीकरण, चुनावी भाषण, अपोजिशन का सेटलमेंट, यह सारा हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा साथ-साथ चल रहा है और इसके बीच इस परिवार के आपसी तनाव और उलझे हुए रिश्ते यही मूल विषय है फिल्म प्रस्थानम का। निर्देशक देवा कट्टा की फ़िल्म की विषय-वस्तु तो बहुत रोचक है मगर लेखन विभाग ने गड़बड़ कर दी!

    इतने सारे किरदारों को दर्शकों से रूबरू कराने में पूरा पहला हाफ चला गया। सच्ची कहानी शुरू होती है इंटरवल के बाद। तब तक दर्शक ऊब गया होता है! बलदेव सिंह और आयुष के किरदारों को छोड़कर बाकी सारे किरदार सही लिखने के अभाव में बेमानी साबित होते हैं। अभिनय की अगर बात करें तो संजय दत्त, मनीषा कोईराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय, अली फजल और सत्यदेव दुबे जैसे कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों के साथ पूरी तरह न्याय किया है, लेकिन निर्देशक मनीषा कोईराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय, अमायरा दस्तूर जैसे कलाकारों के साथ पूर्ण न्याय नहीं किया है। इनके किरदार कब आते हैं, कब चले जाते हैं, समझ में नहीं आता।

    कुल मिलाकर प्रस्थानम एक साधारण फिल्म है। अगर आप संजय दत्त और दूसरे कलाकारों के जबरदस्त फैन हैं तो आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं। वरना अगले हफ्ते का इंतजार करें।

    कलाकार- संजय दत्त, मनीषा कोईराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय, अली फ़ज़ल, अमायरा दस्तूर, सत्यजीत दुबे।

    निर्देशक- देवा कट्टा

    निर्माता- मान्यता दत्त

    रेटिंग- 2 स्टार