Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Movie Review: 'बधाई हो'... एक बेहतरीन फ़िल्म डिलीवर हुई है, मिले इतने स्टार

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 19 Oct 2018 08:36 AM (IST)

    कहानी है दिल्ली के ऐसे परिवार की, जिसमें बेटा शादी योग्य हो गया है, लेकिन एक परिस्थितिवश रोमांटिक हुए मां-बाप एक ग़लती कर बैठते हैं और मां गर्भवती हो जाती है!

    Movie Review: 'बधाई हो'... एक बेहतरीन फ़िल्म डिलीवर हुई है, मिले इतने स्टार

    - पराग छापेकर

    कलाकार- आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराज राव आदि।

    निर्देशक- अमित रवींद्रनाथ शर्मा

    निर्माता- जंगली पिक्चर्स

    स्टार- **** (चार)

    शानदार राइटिंग व स्क्रीनप्ले और एक सशक्त कहानी इन सब के साथ अगर सधे हुए कलाकार मिल जाएं तो निश्चित तौर पर 'बधाई हो' जैसी एक बेहद उम्दा फ़िल्म बनकर आती है। कॉमेडी में कहा जाता है, किसी की ट्रेजेडी किसी के लिए कॉमेडी बन जाती है। ऐसे ही एक विचार पर शांतनु श्रीवास्तव अक्षत घिल्डियाल ने एक ऐसी फ़िल्म लिखी है, जिसे देखते-देखते आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। निर्देशक अमित रवींद्रनाथ शर्मा की पकड़ फ़िल्म पर हर शार्ट में नज़र आती है!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहानी है दिल्ली के ऐसे परिवार की, जिसमें बेटा शादी योग्य हो गया है, लेकिन एक परिस्थितिवश रोमांटिक हुए मां-बाप एक ग़लती कर बैठते हैं और मां गर्भवती हो जाती है! हालांकि समाज में आपको में दृश्य देखा जाता है। मगर शादी योग्य बेटे के मां-बाप एक बार फिर से मां-बाप बनने वाले यह सिचुएशन निश्चित तौर पर पूरे परिवार के लिए असमंजस पैदा कर देती है और इस सिचुएशन से निकलता है हास्य। 'बधाई हो' ना सिर्फ आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देती है, बल्कि साथ ही पारिवारिक मूल्यों पर का ध्यान आकर्षित करती है। परिवार कितना महत्वपूर्ण होता है। बहुत ही खूबसूरती से लिखावट की गई है।

    अभिनय की बात करें गजराज राव और नीना गुप्ता वैसे ही बहुत समर्थ कलाकार हैं। उन्होंने इस सिचुएशन पर उपजी शर्मिंदगी और लाज को बहुत ही सहज ढंग से अभिनीत किया है। उन दोनों का परफॉर्मेंस देखते बनता है। इसके अलावा आयुष्मान खुराना के लिए यह टेलर मेड रोल है। यह तो उनके लिए लगातार चौथी फ़िल्म हिट फ़िल्मों में शुमार होगी। सान्या मल्होत्रा एक समर्थ अभिनेत्री हैं। उन्होंने भी दिल्ली की एक हाय सोसायटी लड़की की भूमिका बहुत ही सटीक तरह से निभाई है।

    कुल मिलाकर 'बधाई हो' एक ऐसी फ़िल्म है, जिसे छोड़ना आप अफॉर्ड नहीं कर सकते। ऐसी संपूर्ण फ़िल्में बॉलीवुड में यदा-कदा ही बनती हैं। शानदार परफॉर्मेंस, कसी हुई कहानी व निर्देशन और साथ में ना थमने वाले ठहाकों के लिए यह फ़िल्म देखनी चाहिए।