फिल्म रिव्यूः मेड मैक्स: फ्यूरी रोड (5 स्टार)
अपनी कल्पनाओं के घोड़े दौड़ाने पर आप पाएंगे कि आज से करीब 35 साल पहले 'मेड मैक्स' फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। यदि आप आज यह फिल्म देखेंगे तो पाएंगे कि ये आज भी आपको बांधकर रखने में कामयाब है। फिल्म का सीक्वल 'द रोड वॉरियर' फिल्म 'द टर्मिनेटर'
एक्शन, एडवेंचर, साइंस फिक्शन
डायरेक्टर - जॉर्ज मिलर, कास्ट - टॉम हार्डी, चार्लिज थेरॉन, निकोलस हॉल्ट
अपनी कल्पनाओं के घोड़े दौड़ाने पर आप पाएंगे कि आज से करीब 35 साल पहले 'मेड मैक्स' फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। यदि आप आज यह फिल्म देखेंगे तो पाएंगे कि ये आज भी आपको बांधकर रखने में कामयाब है। फिल्म का सीक्वल 'द रोड वॉरियर' फिल्म 'द टर्मिनेटर' से प्रेरित था। आज के समय में एक और बेहतरीन एक्शन फिल्म बनकर आपके सामने है।
जेम्स कैमरून के बहुत से काम को 'द रोड वॉरियर' की तुलना में ले लिया जाता है। डॉयरेक्टर जॉर्ज मिलर की फिल्म कैसे आगे बढ़ती है। इस बात का जवाब ऐसे दिया जा सकता है कि इस फिल्म को देखकर आपको सीधे 'मैट्रिक्स' की याद आती है। दमदार एक्शन के मामले में 'मेड मैक्स फ्यूरी रोड' इस फिल्म को तगड़ी टक्कर देती दिखाई देती है। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस बेहद कमाल के हैं।
फिल्म की कहानी आपको बहुत हद तक 'द रोड वॉरियर' की रीमेक की याद दिलाती है। इस बार मैक्स का किरदार टॉम हार्डी ने निभाया है, जिसे पहले किडनैप कर लिया जाता है। चार्लीज थेरॉन का रोल फिल्म में ही देखने में मजा आएगा। फिल्म में सबसे अच्छे कैरेक्टर हैं कार और ट्रक। रेगिस्तान में होती कलाबाजियां देखने लायक है। यह बिलकुल कल्पनाओं जैसी है।
जॉर्ज मिलर दर्शकों के लिए इस बार एक एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं। इससे पहले उन्होंने 'हैप्पी फीट' और 'बेब' बनाई थी। इस फिल्म में हर दूसरे सेकंड में किसी चीज को दर्शाने की अच्छी कोशिश की गई है। फिल्म समान रूप से धर्म और आतंकवाद को कवर करती है जो दर्शाती है कि जीवन और मृत्यु के बीच बहुत ही महीन रेखा है। एक्शन सीन्स को लेकर आपकी जो भी सोच रही हो इस फिल्म में आपको उससे ऊपर की बात मिलेगी। कहीं न कहीं आप संतुष्ट हो जाओगे।
फिल्म में कई अवसर ऐसे आते हैं जब आपको लगता है कि आप एक वीडियो गेम की क्लिप देख रहे हैं। इस बीच ड्रामा को भी खूबसूरती से दर्शाया गया है। यह अनुभव आपको अच्छी फिल्म की दावत देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।