Move to Jagran APP

Maamla Legal Hai Review: अजीब मुकदमों की गजब कहानी 'मामला लीगल है', चतुर वकील बन छाए रवि किशन

Maamla Legal Hai रवि किशन की कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। दिल्ली के पटपड़गंज कोर्ट में वकीलों की खट्टी-मीठी दलीलों की मजेदार कहानी मामला लीगल है में दिखाई गई है। इस लेख में इस वेब सीरीज का रिव्यू करने जा रहे हैं और बताएंगे आखिर कैसी है रवि किशन की ये सीरीज।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Published: Sat, 02 Mar 2024 10:25 PM (IST)Updated: Tue, 05 Mar 2024 12:46 PM (IST)
पढ़ें मामला लीगल है का रिव्यू (Photo Credit-Netflix)

  वेब सीरीज रिव्यू

   नाम:              मामला लीगल है (Maamla Legal Hai)

   प्लेटफॉर्म:      नेटफ्लिक्स   

   निर्देशक:        राहुल पांडे

   लेखक:          कुणाल अनेजा-सौरभ खन्ना

   रिलीज डेट:    1 मार्च 2024

   भाषा:            हिंदी

   श्रेणी:             कॉमेडी ड्रामा

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  कोर्टरूम ड्रामा पर अब तक हम कई सीरियस मुद्दे और कॉमिक जॉनर की फिल्में देख चुके हैं। उदाहरण के तौर पर ओह माय गॉड 2 और जॉली एलएलबी का नाम लिया जा सकता है। लेकिन इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स कोर्टरूम कॉमेडी का एक पैकेज लाया है, जो आपको हंस-हंस कर लोट-पोट होने पर मजबूर कर देगा। 

loksabha election banner

अभिनेता रवि किशन की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मामला लीगल है नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम हो गई है। 8 एपिसोड वाली इस सीरीज में अजीब मुकदमों की गजब कहानी को दिखाया गया है, जो आपको काफी एंटरटेन करेगी। आइए इस सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

दिलचस्प मुकदमों की रोचक कहानी 

डायरेक्टर राहुल पांडे की मामला लीगल है वेब सीरीज की कहानी काफी रोचक है। दिल्ली के पटपड़गंज इलाके के जिला न्यायालय की कुछ अतरंगी मुकदमों से इस सीरीज की शुरुआत होती है। वकील वीडी त्यागी के रूप में रवि किशन कानूनी प्रणाली में अपने गणित के दांव पेंच से खामिया तलाशते हुए नजर आते हैं।

अदालत में एक तोते को महिला को गाली देने के मामले की सुनवाई चलती है और उस दौरान वकीलों की दलीलें कुछ ऐसी होती हैं जो आपको ठहाके मारने पर मजबूर कर देंगी। हालांकि 8 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज की कहानी ज्यादातर बीच-बीच में पीछे छूटती नजर आती है। 

ये भी पढ़ें- Poacher Review: जंगल, जानवर और जज्बात... डॉक्युमेंट्री जैसी लगती है रिची मेहता की इनवेस्टिगेटिव सीरीज

स्टारकास्ट का शानदार काम

मामला लीगल है वेब सीरीज में रवि किशन ने वकील वीडी त्यागी के किरदार में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। कॉमिक टाइमिंग के जरिए इस पूरी सीरीज में रवि कहानी का केंद्र बिंदु बने रहे हैं। दूसरी ओर अभिनेत्री नाइला ग्रेवाल ने महिला एडवोकेट अनन्या श्रॉफ की भूमिका में दमखम दिखाया है।

अनन्या वेब सीरीज में तीसरी पीढ़ी की वकील हैं, जो हॉर्वर्ड से लॉ की पढ़ाई कर के आईं हैं, वह दिल्ली के जिला न्यायालय के सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश करती हैं। क्या वह इसमें कामयाब होती हैं उसके लिए आपको मामला लीगल है देखनी होगी। इसके अलावा निधि बिष्ट, यशपाल शर्मा और 12th फेल प्रीतम प्यारे यानी अनंत जोशी ने अपने-अपने रोल में शत प्रतिशत दिया है। 

पंचलाइन से भरपूर कॉमिक संवाद 

लेखक कुणाल अनेजा और सौरभ खन्ना ने मामला लीगल है की कहानी को बड़े शानदार तरीके से लिखा है। कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा के आधार पर इन दोनों से ऐसी-ऐसी कॉमिक पंचलाइन को शामिल किया है, जो सुनने में आपको अटपटे नहीं लगेंगे।

हालांकि कुछ संवाद तो आपको बेतूके भी लग सकते हैं। साफ-सुथरी कॉमेडी जॉनर को मद्देनजर रखते हुए मामला लीगल है के कॉमिक प्लॉट को तैयार किया गया है। 

ये भी पढ़ें- Maamla Legal Hai: 'तीसरी पीढ़ी की वकील, नहीं चलना चाहती पिता के रास्ते', नाइला ने बताया कैसा है उनका किरदार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.