Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laal Kaptaan Movie Review: बड़े स्टार्स के बावजूद कमज़ोर और उबाऊ है सैफ अली खान की ‘लाल कप्तान’

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 18 Oct 2019 01:43 PM (IST)

    Laal Kaptaan Movie Review लाल कप्तान एक ऐसी फिल्म है जिसमें सब कुछ अच्छा है बड़ी स्टारकास्ट है अच्छे परफॉर्मेंस दृश्यों में भव्यता है मगर नहीं है तो बस एक अच्छी सशक्त कहानी।

    Laal Kaptaan Movie Review: बड़े स्टार्स के बावजूद कमज़ोर और उबाऊ है सैफ अली खान की ‘लाल कप्तान’

    पराग छापेकर, मुंबई। निर्देशक नवदीप सिंह की ‘लाल कप्तान’ जबसे ट्रेलर आया है मन उत्सुकता पैदा करता रहा कि आखिर यह फिल्म है क्या? यह थ्रीलर फिल्म है? या यह पीरियड ड्रामा है? लाल कप्तान आधारित है उस कहानी पर जब 1764 में हुए बक्सर युद्ध के लगभग 25 साल बाद पूरे भारतवर्ष में अफरा तफरी मची हुई थी रुहेले, मराठे, नवाब, निजाम सब आपस में बुरी तरह से लड़ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में एक इंसान गोसाई (सैफ अली खान) बक्सर युद्ध के असफल होने का कारण एक धोखेबाज नवाब रहमत खान (मानव विज) को मानता आया है, जिसके धोखे के कारण एक बाप और बेटे को फांसी पर चढ़ा दिया गया यह इतनी प्रिडिक्टेबल स्टोरी थी कि उसी समय पता पड़ जाता है कि बच्चा बच जाएगा और बड़ा होकर से बदला लेगा।

    निर्देशक नवदीप सही मायने में हॉलीवुड स्टाइल की फिल्म बनाना चाहते थे जिसमें काफी हद तक वह सफल भी रहे हैं जिस तरह का शॉट लेने का अंदाज उनका है वह वाकई तारीफ-ए-काबिल है मगर बड़ी स्टारकास्ट, ग्रैंड प्रोडक्शन वैल्यू, अच्छा डिस्ट्रीब्यूशन इन सब पर पानी फेर देता है नवदीप का स्क्रब डिपार्टमेंट। फिल्म काफी सुस्त है झटके-झटके लेकर फिल्म आगे बढ़ती है। कहानी में ऐसे कई कमजोर हिस्से हैं जो आपको साफ दिखाई देते हैं क्या यह फिल्म की टीम को समझ में नहीं आए।

    अभिनय की अगर बात करें तो सैफ अली खान गुसाईं के किरदार में कमाल का परफॉर्मेंस करते नजर आते हैं। वही नवाब बने मानव विज भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हैं। इसके अलावा दीपक डोबरियाल उल्लेखनीय है। रहस्यमई लड़की बनी जोया हुसैन और सिमोन सिंह भी अपने अपने किरदार में दर्शकों का ध्यान खींच लेती है

    कुल मिलाकर 'लाल कप्तान' एक ऐसी फिल्म है जिसमें सब कुछ अच्छा है बड़ी स्टारकास्ट है, अच्छे अच्छे परफॉर्मेंस है दृश्यों में भव्यता है मगर नहीं है तो बस एक अच्छी सशक्त कहानी। इसलिए फिल्म उबाऊ हो जाती है।

    रेटिंग : पांच में से 2 स्टार

     

    comedy show banner