Judgementall Hai Kya, Experimental भी, Kangana-Rajkummar की जोड़ी को दर्शकों ने दिए इतने स्टार
Judgementall Hai Kya फिल्म में Kangana Ranaut और Rajkummar Rao की अहम भूमिका हैंl
रुपेशकुमार गुप्ता, नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म जजमेंटल है क्या (Judgementall Hai Kya) इस शुक्रवार (26 जुलाई 2019) को पर्दे पर रिलीज हुईl इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिलाl
लोग कंगना रनौत और राजकुमार राव की जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए आतुर नजर आएंl दर्शकों से पूछे जाने पर उन्होंने फिल्म कंगना रनौत और राजकुमार राव की केमेस्ट्री देखने के लिए आने की बात कहींl वही कुछ दर्शकों ने फिल्म के टाइटल को रोचक और दिलचस्प बतायाl कुछ लोगों को इस फिल्म में का कंगना का लुक पसंद आयाl
इंटरवल में दर्शकों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फिल्म ने उन्हें अब तक बांधे रखा हैं और फिल्म उन्हें कही भी बोझिल नहीं लगी हैंl फिल्म को जिस प्रकार एक सस्पेंस पर लाकर इंटरवल किया गयाl वह भी उन्हें पसंद आयाl
#JudgeMentallHaiKya. Thank you for all your love guys. GRATITUDE 🙏 ❤️.
फिल्म की समाप्ति पर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान थीl सभी फिल्म को सराह रहे थेl कुछ को फिल्म थोड़ी समझ से बाहर भी लगीl उनका मानना था कि फिल्म थोड़ी क्न्फ्युस करती हैंl जबकि कुछ दर्शकों का मानना था कि इस फिल्म को एकदम जीवंत रखते हुए बनाया गया है और ऐसा जानर भारत में नया है जोकि उन्हें पसंद भी आयाl
इस फिल्म को दर्शकों ने दिए 3 स्टार
गौरतलब है कि जजमेंटल है क्या एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हैl फिल्म में कंगना रनौत को एक एक्यूट साइकोसिस नामक दिमागी बीमारी होती है लेकिन उसे किस प्रकार मात देकर वह एक बड़े संकट का सामना करती हैl उसे इस फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर के माध्यम से दर्शाया गया हैl फिल्म के शुरुआत में कंगना रनौत का बचपन दिखाया गया है कि किस प्रकार व उनके माता-पिता बचपन में ही एक हादसे में गुजर जाते हैंl कंगना रनौत का बचपन बहुत ही पीड़ादायक हैl इसके पीछे कारण यह है कि कंगना के फ़िल्मी पिता मां के साथ मारपीट किया करते है और साथ ही पत्नी पर शक भी करते हैंl इसी में दोनों की एक्सीडेंट में मौत भी हो जाती हैl
BTS from the screening today 🥰 Song: Spirit by @beyonce . . #JudgementallHaiKya
कंगना को बड़े होने पर हिरोइन बनने का शौक होता हैl इसलिए अलग-अलग भूमिकाओं को अपने असल जीवन में भी लाती रहती हैंl एक दिन अचानक उनके घर राजकुमार राव अपने पत्नी के साथ पेइंग गेस्ट बनकर आते हैं और उनके साथ रहने के दौरान कंगना रनौत को राजकुमार राव के इरादों का पता चल जाता है और इसी बीच राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका निभा रही अमायरा दस्तूर की मृत्यु हो जाती हैl पुलिस इसे एक्सीडेंट मानती है लेकिन कंगना रनौत को राजकुमार राव पर शक होता है और वह उनका सिर फोड़ देती हैl इसके चलते पुलिस उन्हें 2 साल के लिए मानसिक अस्पताल में भेज देती हैl
यहां फिल्म का मध्यांतर होता हैंl
मानसिक अस्पताल से निकलने के बाद कंगना रनौत लंदन अपनी बहन के पास जाती हैं और राजकुमार राव की शादी तब तक कंगना की कजिन के साथ हो चुकी होती हैl राजकुमार राव कंगना रनौत को लंदन में देख डर जाते हैंl कंगना राजकुमार को लेकर आगे क्या रुख रखती है? कंगना क्या वाकई पागल होती हैं? कंगना की इस दुनिया को रामायण 2.0 के अनुसार भी ढाला गया हैंl फिल्म में रामायण के नए वर्जन को अत्याधुनिक तरीके से सीता के दृष्टिकोण से भी दर्शाया गया हैl लोगों को सीता की अग्नि परीक्षा वाला सीन भी अधिक पसंद आयाl
यह भी पढ़ें: The Face App challenge: Anil Kapoor को भी नहीं हरा पाया बूढ़ा दिखाने वाला ऐप, देखें वायरल Meme
फिल्म का कलर टोन जीवंत रखा गया हैl फिल्म में कंगना रनौत ने अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया हैl राजकुमार राव और उनकी जोड़ी लाजवाब हैl दोनों अंत तक लोगों को कुर्सी से बांधे रखते हैंl फिल्म का निर्देशन भी फिल्म की थ्रिलिंग एलिमेंट को बढ़ाता हैंl इस फिल्म के साथ राजकुमार राव और कंगना रनौत दोनों ही सफलता से एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैंl फिल्म में अमायरा दस्तूर, इरा दूबे और जिम्मी शेरगिल भी स्पेशल रोल में हैंl
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप