Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaanbaaz Hindustan Ke Review: जवानों के जज्बे और समर्पण को सलाम करती सीरीज, रेजिना कैसेंड्रा की दमदारी अदाकारी

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Thu, 26 Jan 2023 01:58 PM (IST)

    Jaanbaaz Hindustan Ke Review गणतंत्र दिवस के लॉन्ग वीकेंड के लिए अगर ऐसी सीरीज की तलाश है जो देशभक्ति एक्शन और जज्बात से भरपूर हो तो जी5 पर जांबाज हिंदुस्तान के सीरीज आयी है। रीड रोल में रेजिना कैसेंड्राहैं। फोटो- इंस्टाग्राम

    Hero Image
    Jaanbaaz Hindustan Ke Web Series Review Regina Cassandra.

    नई दिल्ली, जेएनएन। 26 जनवरी को देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। यह मौका उन हीरोज को सलाम करने का होता है, जिन्होंने देश को यहां तक पहुंचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया या निरंतर दे रहे हैं। देश के लिए समर्पण की जब बात चलती है तो सैन्य सुरक्षा बलों के जवानों का कोई सानी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे ही जांबाजों को सलाम करने के लिए जी5 ने गणतंत्र दिवस के मौके पर वेब सीरीज जांबाज हिंदुस्तान के रिलीज की है। भारत समेत दुनिया के कई मुल्क आतंकवाद के खतरे से जूझ रहे हैं। दहशत फैलाने वालों का पुलिस और सेना के जवान माकूल जवाब भी देते हैं और कई बार उनके नापाक इरादों को नेस्तनाबूद भी करते हैं।

    मगर, इनका एक दूसरा पक्ष भी होता है। आम नागरिक की तरह इनका भी परिवार होता है, सपने होते हैं और निजी जिम्मेदारियां होती हैं। जांबाज हिंदुस्तान के सीरीज जहां सुरक्षा बलों के समर्पण और जज्बे को दिखाती है, वहीं आइपीएस अफसर काव्या अय्यर के जरिए जिम्मेदारियों और फर्ज का चित्रण भी करती है। जांबाज हिंदुस्तान के सीरीज के दोनों मुख्य किरदार महिलाएं हैं, जो इस शीर्षक को एक अलग मायने देता है।

    आतंकियों के साथ चूहे-बिल्ली का खेल

    जांबाज हिंदुस्तान के सीरीज की कहानी एक मिशन की है, जिसे लीड करती है काव्या अय्यर। शुरुआत मेघालय के घने जंगलों से होती है, जहां आतंकी छिपे हुए हैं। काव्या इन आतंकियों पर हमला करती है और पकड़ती है, मगर बात यहीं खत्म नहीं होती, क्योंकि यह एक बड़ी साजिश की तैयारी का हिस्सा है। काव्या को इस साजिश की परते उघाड़नी हैं और इसके पीछे छिपे मास्टरमाइंड को दबोचना है। आठ एपिसोड्स की सीरीज इसी प्लॉट के साथ आगे बढ़ती है। इस क्रम में कहानी में कहानी कई शहरों का सफर करती है। 

    जांबाज हिंदुस्तान के एक तेज रफ्तार थ्रिलर सीरीज है, जो सुरक्षा एजेंसियों और आतंकियों के बीच सांप सीढ़ी के खेल जैसी है। दृश्यों के थ्रिल को पार्श्व में चलता गीत फतेह बढ़ाता है। नीरज उधवानी और आशीष पी वर्मा ने स्क्रीनप्ले को चुस्त और वास्तविकता के करीब रखा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    रेजिना का भावप्रद अभिनय

    काव्या सिंगल पैरेंट है और उसका आठ साल बच्चा है। काव्या का किरदार सीरीज में काफी सख्त और कड़े फैसले लेने वाला दिखाया गया है, जिसकी वजह से वो निलम्बित भी होती है, मगर देश और अपने काम के लिए उसका समर्पण जज्बाती कमियों पर भारी पड़ता है।

    रेजिना कैसेंड्रा काव्या अय्यर के किरदार में खूब जमी हैं। उन्होंने चारित्रिक खूबियों और खामियों को बारीकी के साथ पकड़ा है। खासकर, एक आइपीएस अफसर को जिस तरह से पेश आना चाहिए, उन दृश्यों में रेजिना जमी हैं। निजी जीवन के द्वंद्वों को भी रेजिना ने भावनात्मक रूप से सफलता के साथ पेश किया है। रॉकेट ब्वॉयज और शूरवीर के बाद उनकी यह तीसरी हिंदी सीरीज है।

    काव्या के पति के किरदार में बरुण सोब्ती ने अपने अभिनय से प्रभावित किया है। ये किरदार एक आइएस अफसर है। तलाक के बावजूद पत्नी की उपलब्धियों को स्वीकार करना और फैसलों को सपोर्ट करना टूटे संबंधों के उजले पक्ष को दिखाता है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    सुमीत की मासूमियत ने किरदार को बनाया घातक

    सुमीत व्यास ने पिछले कुछ अर्से से अपने किरदारों के चयन का अंदाज बदला है। कुछ वक्त पहले आयी सीरीज आर या पार में उन्होंने क्राइम ब्रांच के तेजतर्रार पुलिस अफसर का किरदार निभाया था। इस सीरीज में सुमीत नेगेटिव रोल में हैं। उनकी मासूमियत इस किरदार को और ज्यादा सर्द बनाती है। एनआइए चीफ माहिरा रिजवी के किरदार में मीता वशिष्ठ अपनी छाप छोड़ती हैं। सहयोगी किरदारों में चंदन रॉय और दीपिका अमीन भी प्रभावित करते हैं।

    श्रीजित मुखर्जी का निर्देशन सधा हुआ और प्वाइंटेड है। कहानी और किरदारों का सामंजस्य नजर आता है। भावनाओं के प्रदर्शन में वो बहकते नहीं हैं और कहीं अपने दायरे को पार करने नजर नहीं आते। इस नियंत्रण ने सीरीज को हल्का होने से बचाया है। एक बात जो खटकती है, कुछ किरदारों की बैक स्टोरी मिसिंग लगती है। गणतंत्र दिवस वीकेंड के लिए जांबाज हिंदुस्तान के सटीक सीरीज है। 

    कलाकार- रेजिना कैसेंड्रा, मीता वशिष्ठ, सुमीत व्यास, चंदन रॉय, बरुण सोब्ती आदि।

    निर्देशक- श्रीजित मुखर्जी

    प्लेटफॉर्म- Zee5

    अवधि- 35-48 मिनट, 8 एपिसोड्स

    रेटिंग- तीन स्टार