Dream Girl Movie Review: सेलेब्स ने की आयुष्मान खुराना की एक्टिंग की तारीफ, मिले इतने स्टार
Dream girl Movie Review आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले जानते हैं कि आखिर फिल्म को कैसे रिव्यू मिल रहे हैं...
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल शु्क्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ट्रेलर और फिल्म के गाने रिलीज होने के बाद आयुष्मान खुराना की एक्टिंग और फिल्म की कहानी की काफी तारीफ की जा रही है। लेकिन, देखना अब है कि आखिर फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आती हैं। दर्शक तो फिल्म का रिव्यू बाद में करेंगे, लेकिन कई क्रिटिक और सेलेब्स ने फिल्म का रिव्यू दे दिया है।
सेलेब्स के रिव्यू की बात करें तो उन्हें फिल्म काफी पंसद आ रही है। फिल्म धड़के में जाह्नवी कपूर को लॉन्च करने वाले शशांक खैतान ने ड्रीम गर्ल को फनी और स्वीट फिल्म बताया है। साथ ही आयुष्मान खुराना की एक्टिंग और फिल्म के डायलॉग की खासतौर पर तारीफ की है। इसके अलावा कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी दिल जीतने वाली फिल्म बताया है और आयुष्मान की तारीफ की है।
#dreamgirl is such a funny and sweet film. @ayushmannk has to be one of the bravest actors around.His choices are just superb and he gives his all to every character and performance.He is terrific in the film.The dialogues of the film are brilliant,and keep u laughing through out pic.twitter.com/6G2tD0JGKf
— Shashank Khaitan (@ShashankKhaitan) September 12, 2019
#DreamGirl Puja Khurana you managed to win my heart and how 😍This hillarious film will keep you in splits throughout.What an amazing watch. Kudos to the entire team.I'd like to say this again,Puja Khurana you have my heart @ayushmannk you have my number call me please pujha
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) September 12, 2019
वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म का रिव्यू करते हुए इसकी तारीफ की और फिल्म के चार स्टार दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- 'आयुष्मान खुराना ने अपना ड्रीम रन जारी रखा... हंसी के मुवमेंट के साथ फुल-ऑन एंटरटेनर... मजाकिया लाइनों वाली फिल्म... आयुष्मान, अन्नू कपूर का शानदार प्रदर्शन... राज शांडिल्य का निर्देशन ने कमाल कर दिया है।
#OneWordReview...#DreamGirl: WINNER.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Ayushmann Khurrana continues his dream run... Full-on entertainer with dollops of humour... Garnished with witty lines... Ayushmann, Annu Kapoor terrific... Raaj Shaandilyaa’s direction hits the right chord. #DreamGirlReview pic.twitter.com/4TCcOqLgIx
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 12, 2019
बता दें कि फिल्म ड्रीम गर्ल के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें ताहिरा कश्यप, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, रवि दुबे, फिल्म मेकर दिनेश विजान, शशांक खेतान और फिल्मी हस्तियों से जुड़ी कई हस्तियों शिरकत की। वहीं आयुष्मान खुराना के फेवर में सारे फैक्टर्स को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि फ़िल्म उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग फ़िल्म बन सकती है। ट्रेड जानकारों का अनुमान है कि ड्रीम गर्ल की ओपनिंग सात से दस करोड़ तक हो सकती है।
Hey Raaj @writerraj Producers are going to chase you from this friday. The writer/director of #Dreamgirl Loved the film🥰❤This will surely cross100cr. Mark my words😊🤗 You all will be in love with this POOJA @ayushmannk @NushratBharucha #Annukapoor @OyeManjot Good luck team👍😊 pic.twitter.com/0v1PxR75Ew
— Neetu N Chandra (@Neetu_Chandra) September 11, 2019
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक कॉल सेंटर में काम करते हैं, जहां वो फीमेल वॉयस में बात करते हैं। इसके अलावा वो राम लीला और महाभारत के मंच पर भी फीमेल रोल निभाते हैं। वहीं नुसरत भरूचा राधा के अवतार में नजर आ रही हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।