Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AntMan and the Wasp Quantumania Review: सुपरहीरो से बड़ा विलेन, पहले दो भागों के मुकाबले कहानी कमजोर

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 04:12 PM (IST)

    Ant Man and The Wasp Quantumania Movie Review एंटमैन फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है। थैनोस से दुनिया बचाने के बाद एंटमैन अपनी लाइफ में लौट आया है मगर सबसे बड़े विलेन से लड़ने के लिए उसे तैयार होना पड़ता है।

    Hero Image
    Ant Man 3 antman and the wasp quantumania movie review. Photo- Twitter

    प्रियंका सिंह, मुंबई। Ant-Man 3 Reviews In Hindi: मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्मों का सबसे बड़ा विलन थैनोस (फिल्म एवेंजर्स) को माना जाता है। अब मारवल नया विलेन तैयार करने का प्रयास कर रहा है, जो थैनोस से भी खतरनाक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंट-मैन फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म एंट-मैन एंड द वैस्प क्वांटमेनिया भारतीय दर्शकों के लिए रिलीज हो चुकी है। कहानी स्कॉट लैंग उर्फ एंट-मैन (पॉल रड) से शुरू होती है, जो एवेंजर्स के साथ दुनिया बचाने के बाद सैन फ्रैंसिस्को में आराम की जिंदगी बिता रहा है। वह लेखक बन चुका है, एवेंजर्स के साथ दुनिया बचाने की लड़ाई पर किताब लिख चुका है। लोग उसके साथ सेल्फी खिंचवाना चाहते हैं।

    कई लोग उसे स्पाइडर-मैन समझ लेते हैं। वह अब अपनी टीनेजर बेटी कैसी (कैथरीन न्यूटन) को अब समय देना चाहता है। वह अपनी गर्लफ्रेंड होप (एवेंजलीन लिली) के माता-पिता जैनेट (मिशेल फाइफर) और डॉ. हैंक (माइकल डगलस) के परिवार से मिलने जाता है।

    वहां उसे पता चलता है कि कैसी, अपने नाना हैंक के रिसर्च को पढ़कर क्वांटम रेल्म से कॉन्टक्ट करने के लिए एक डिवाइस बनाकर उस दुनिया में संदेश भेजने का प्रयास कर रही है। 30 साल क्वांटम रेल्म में रह चुकी जेनेट यह सुनकर परेशान हो जाती है। वह कैसी को संदेश भेजने से मना करती है, लेकिन संदेश चला जाता है।

    पांचों धरती की गहराई में छुपे हुए नए यूनिवर्स में पहुंच जाते हैं। यह ऐसी दुनिया है, जहां समय और स्पेस का कोई नियंत्रण नहीं है। वहां उनका सामना होता है कैंग (जॉनथन मेजर्स) से। एंट-मैन एक बार फिर दुनिया और अपने परिवार को बचाने के लिए विलेन से लड़ता है।

    एंटमैन फ्रेंचाइजी की सबसे कमजोर फिल्म

    एंट-मैन की पिछली दो फिल्मों के मुकाबले यह फिल्म कमजोर पड़ती है। इसकी कई वजहें हैं। फिल्म की कहानी जेफ लवनेस ने लिखी है, उन्होंने सुपरहीरो और खूंखार विलेन की इस दुनिया को दिलचस्प तरीके से गढ़ा जरूर है, लेकिन कहानी में सब कुछ बहुत तेजी से भागता है। ऐसा लगता है कि लेखक जानते थे, इस कहानी को देखने वाले दर्शक क्वांटम रेल्म और उसकी दुनिया के बारे में पहले से ही जानते होंगे।

    फिल्म की शुरुआत में पात्रों के बारे में कोई फ्लैशबैक नहीं है, जिसकी वजह से कहानी को समझने में दिक्कत हो सकती है। हालांकि, निर्देशक पेटन रीड और सिनेमैटोग्राफर विलियम पोप ने जेफ की कल्पनाओं को विजुअल के जरिए दिखाने में कोई कमी नहीं रखी है। इंटरवल से पहले और बाद में दमदार एक्शन सीन हैं, हालांकि विजुअल इफेक्ट्स में मार्वल की पिछली फिल्मों वाली बात नहीं है।

    बनावटी लगते हैं दृश्य

    खासकर जब एंट-मैन विशाल रूप लेता है और बेटी से बिछड़ने की वजह से तबाही मचाता है, वह दृश्य बहुत बनावटी लगते हैं। फिल्म में कैंग के वेरिएंट ने उसे बेदखल करके क्वांटम रेल्म में भेज दिया है, ताकि वह दूसरे यूनिवर्स में तबाही न मचाए, इसे विस्तार से बताने की जरूरत महसूस होती है।

    उन वजहों को जाने बिना कैंग का गुस्सा, अलग-अलग यूनिवर्स का विनाश करने की उसकी मंशा को दम नहीं मिलता है। हालांकि, फिल्म के मध्य और आखिरी क्रेडिट्स में विजुअल्स के जरिए स्पष्ट किया गया है कि कैंग लौटेगा यानी एक पूरी दुनिया कैंग के आसपास रची जाएगी।

    अभिनय की बात करें, तो पॉल रड अपने अंदाज में नजर आते हैं। वह अपने वन लाइनर से हंसाते हैं। पिता और सुपरहीरो दोनों ही भूमिकाएं वह बखूबी निभाते हैं। यह फिल्म जितनी एंट-मैन की है, उतनी ही कैंग और जैनेट की भी है, इन पात्रों को जॉनथन मेजर्स और मिशेल फाइफर ने अपने अभिनय से दमदार बना दिया है।

    माइकल डगलस जैसे काबिल कलाकार का प्रयोग समुचित तरीके से नहीं किया गया है। कैथरीन न्यूटन अपनी भूमिका में जंचती हैं। जिस तरह से उन्होंने सुपरहीरो का सूट पहनकर एक्शन सीन किया है, उससे उनके आगे की फिल्मों में कारनामे दिखाने के आसार प्रबल हो जाते हैं। एवेंजलीन लिली का नाम (वैस्प) शीर्षक भूमिका में होने के बावजूद उन्हें उतनी जगह फिल्म में नहीं मिली है।

    कलाकार: पॉल रड, एवेंजलीन लिली, जॉनथन मेजर्स, माइकल डगलस, मिशेल फाइफर, कैथरीन न्यूटन

    निर्देशक: पेटन रीड

    अवधि: दो घंटा पांच मिनट

    रेटिंग: ढाई