Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर Wednesday बन कर लौट रही हैं Jenna Ortega, शूटिंग सेट से सामने आई तस्वीरें

    Updated: Wed, 08 May 2024 10:59 AM (IST)

    दो साल पहले रिलीज हुई हॉलीवुड वेब सीरीज वेडनेसडे (Wednesday) को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वेडनेसडे अपनी डार्क कॉमेडी के चलते सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गई थी। इस सीरीज ने एक महीने से भी कम समय में बिलियन व्यूज कमाए थे और कई रिकोर्ड तोड़े थे। अब जल्द इसका दूसरा सीरीज आ रहा है ।

    Hero Image
    Wednesday Season 2 ( Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड वेब सीरीज  ‘वेडनेसडे’ (Wednesday) साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। इस कॉमेडी और हॉरर वेब सीरीज के पहले सीजन में आठ एपिसोड रिलीज हुए थे, जिसकी कहानी 'एडम्स फैमिली' के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके फैंस दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों वेडनेसडे के दूसरे पार्ट का एलान हुआ था। वहीं अब इस सीरीज को लेकर एक नया अपडेट आया है जो नेटफ्लिक्स ने शेयर किया है। 

    यह भी पढ़ें- 31 साल बड़े एक्टर के साथ इंटीमेट हुईं Wednesday एक्ट्रेस जेना ओरटेगा, भड़के लोगों ने सीन को बताया घटिया

    जानें कब रिलीज हो रहा है दूसरा पार्ट

    'वेडनेसडे' (Wednesday) का दूसरा सीजन पहले ज्यादा रोमांचक होने वाला है।  नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को सीरीज का एक प्रोमो एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया जा रहा है कि ये जल्द रिलीज होने वाला है। हालांकि, अभी तक तारीख का कोई खुलासा नहीं हुआ है। वीडियो के कैप्शन में लिखा- नया रहस्य,  'वेडनेसडे' सीजन 2। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix US (@netflix)

    वीडियो की शुरुआत थिंग द्वारा कलाकारों के पुराने और नए सदस्यों को स्क्रिप्ट देने से होती है। ओर्टेगा आगामी किस्त में वेडनेसडे एडम्स के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि दूसरे सीजन की कहानी इसके पहले भाग से भी ज्यादा डरावनी होने वाली है।

    सामने आई कास्ट की तस्वीरें

    नेटफ्लिक्स ने प्रोमो वीडियो के बाद कास्ट की कुछ फोटोज भी शेयर की है और कैप्शन में लिखा है 'वेडनेसडे सीजन 2 अब उत्पादन में है, कृपया हमारे कलाकारों को डबल स्नैप का एक दौर दें। अब क्रिस्टोफर लॉयड, स्टीव बुसेमी, थांडीवे न्यूटन, जोआना लुमली, हेली जोएल ओसमेंट, हीथर मटाराज़ो और बिली शामिल हैं।पाइपर। पहला एपिसोड अल्फ्रेड गफ और माइल्स मिलर द्वारा लिखा गया है और टिम हॉर्टन द्वारा निर्देशित है।

    यह भी पढ़ें- Netflix Top 10 Movies Series: कॉमेडी-हॉरर से रोमांस तक, इन मूवीज और सीरीज को देख वीकेंड को बनाइए मजेदार

    comedy show banner
    comedy show banner