Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Met Gala 2024 में जेंडया का लुक देख फिदा हुए ब्वॉयफ्रेंड Tom Holland, गर्लफ्रेंड के लिए किया ये पोस्ट

    Updated: Wed, 08 May 2024 11:19 PM (IST)

    मेट गाला 2024 में हॉलीवुड एक्ट्रेस जेंडया ने अपने लुक से हर किसी का दिल जीत लिया। जेंडया के ब्वॉयफ्रेंड टॉम हॉलैंड भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज शेयर कर हाल-ए-दिल बयां किया है। इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस भी उनकी पोस्ट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

    Hero Image
    टॉम हॉलैंड ने किया जेंडया के लिए पोस्ट (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मेट गाला 2024 का आयोजन इस बार 6 मई को मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुआ। वहीं, भारत में इसे 7 मई को देखा गया। इस मेगा इवेंट में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कई स्टार्स ने शिरकत की और अपने फैशन का जलवा दिखाया। हॉलीवुड एक्ट्रेस जेंडया भी इस इवेंट में नजर आईं और उन्होंने अपने लुक से हर किसी का दिल जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेंडया के फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की। वहीं, उनके ब्वॉयफ्रेंड टॉम हॉलैंड भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए। टॉम ने अपने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक फोटो शेयर करते हुए खास इमोजी शेयर किए। टॉम के इस लुक पर फैंस ने भी अपने-अपने रिएक्शन दिए।

    यह भी पढ़ें: Met Gala तक पहुंचा Urfi Javed का फैशन, ऐश्वर्या के भी स्टाइल को कॉपी करती नजर आईं ये हसीना

    ब्लू गाउन में नजर आईं जेंडया

    मेट गाला 2024 के कारपेट पर 'द गार्डन ऑफ टाइम' थीम को ध्यान में रखते हुए जेंडया ने इस बार ब्लू कलर का गाउन पहना था, जिस पर तितली, फूल पत्तियां कई चीजें नजर आईं। उनका यह गजब का लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया।

    टॉम हॉलैंड ने किया पोस्ट

    टॉम हॉलैंड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर जेंडया की दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली फोटो में वह ब्लू कलर के गाउन में नजर आईं। वहीं, दूसरी फोटो में वह ब्लैक गाउन में दिखाई दे रही हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए टॉम हॉलैंड ने अपने कैप्शन में आंखों से दिल दिखाई देने वाले इमोजी शेयर किए।

    फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

    टॉम हॉलैंड के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ए मैन इन लव। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि आप क्यूटेस्ट ब्वॉयफ्रेंड हैं। इसके अलावा उनके कई दूसरे फैंस ने भी रिएक्शन दिए।

    बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब टॉम हॉलैंड ने इस तरह जेंडया की तारीफ की हो। इससे पहले भी वह कई बार उन्हें लेकर पोस्ट करके उनकी तारीफ करते रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: Met Gala 2024: रेड कार्पेट पर इन भारतीय हस्तियों ने दिखाया फैशन का जलवा, कोई दिखी अप्सरा तो कोई हुआ ट्रोल