WWE के इन फेमस रेसलर्स ने कुश्ती छोड़ फिल्मों में किया डेब्यू, एक तो प्रियंका चोपड़ा के साथ भी आ चुके हैं नजर
WWE शो में अब कई तरह के बदलाव देखने को मिलते है । हालांकि अब इस खेल में कई नए नाम शामिल हुए है लेकिन जो सालों तक चर्चा में रहे हैं वह थे जॉन सीना अंडरटेकर द ग्रेट खली रैंडी ऑर्टन समेत कई रेसलर्स। इनसे में कई खिलाड़ी ऐसे है जो अब रिंग में नजर नहीं आते हैं ।
नई दिल्ली, जेएनएन। WWE तो हर किसी ने अपने बचपन में देखा ही है। आज भी लोग इस खेल के दीवाने हैं, लेकिन पहले से मुकाबले इस शो में कई तरह के बदलाव देखने को मिले है। हालांकि अब इस खेल में कई नए नाम शामिल हुए है, लेकिन जो सालों तक चर्चा में रहे हैं वह थे जॉन सीना, अंडरटेकर, द ग्रेट खली रैंडी ऑर्टन समेत कई रेसलर्स।
इनसे में कई खिलाड़ी ऐसे है जो अब रिंग में नजर नहीं आते हैं। उन्होंने इस खेल से अब हमेशा के लिए संन्यास ले लिया है। हालांकि फैंस आज भी अपने पसंदीदा रेसलर्स के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिरकार वह कहा है और क्या कर रहे हैं। तो चलिए ऐसे ही कुछ फेमस संन्यास लिए हुए रेसलर्स के बारे में आपको बताते है कि वह अब अपनी लाइफ को कैसे जी रहे हैं।
ड्वेन जॉनसन
रिंग से संन्यास लेने वाले कई ऐसे रेसलर्स है जो अब फिल्मी पर्दे पर नजर आ रहे हैं। जी हां, कुशती छोड़कर अब ये खिलाड़ी फेमस हीरो की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। हम सबके ऑल टाइम फेवरेट रेसलर 'द रॉक' (The Rock) यानी ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) ने सालों पहले रिंग को अलविदा कह दिया था। उन्होंने इसकी शुरुआत साल 1996 में की थी और साल 2004 में इसे अलविदा कह दिया था। इस खेल को छोड़ने के बाद उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू किया। वह अब तक द स्कॉर्पियन किंग, द गेम प्लान, बेवॉच, जुमांजी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
जॉन सीना
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में सबके फेवरेट जॉन सीना का नाम सामने आता है, जिन्होंने 2000 में इसकी शुरुआत की थी और करीब साल 2007 में इसे अलविदा कहा। उन्होंने इस खेल में 16 बार चैंपियनशिप जीती। हालांकि इससे अलविदा कहने के बाद उन्होंने भी अपना फिल्मी डेब्यू किया। वह द रीयूनियन, ट्रेनरेक, बंबलबी और अब फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में नजर आएंगे।
डेव बतिस्ता
डेव बतिस्ता भी इस इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे। अब वह भी रिंग की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने साल 2014 में इस खेल को हमेशा के लिए छोड़ा। WWE से हॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। वह स्पेक्टर, गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी, और एंडगेम जैसी फिल्मों नजर आ चुके हैं।
द ग्रेट खली
भारत के फेमस रेसलर दलिप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली को कौन नहीं जानता। WWE में खली टॉप रेसलर में से एक थे। वह WWE में वर्ल्ड चैंपियन बने थे। ग्रेट खली ने 7 अक्टूबर, 2000 में WWE में डेब्यू किया। खली ने रिंग एक्शन से पूरी तरह से दूरी बना ली हैं। उन्होंने WWE में अपना आखिरी मैच ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल साल 2018 में लड़ा था। वह फिल्म कुश्ती हुक या क्रुक और रामा द सेवियर में नजर आम चुके हैं।
ट्रिपल एच
रेसलिंग की दुनिया में ट्रिपल एच भी एक जाना पहचाना नाम हैं। वे 14 चैंपियनशिप जीत चुके हैं। इस खेल से संन्यास लेने के बाद उन्होंने फिल्मों में अपना डेब्यू किया और ब्लेड: ट्रिनिटी, द चैपरोन और इनसाइड आउट जैसी फिल्मों में काम किया।
स्टीव ऑस्टिन
15 चैंपियनशिप जीतने के बाद स्टीव ऑस्टिन भी इस गेम से हमेशा के लिए संन्यास लिया और एक नई शुरुआत की। उन्होंने द लॉन्गेस्ट यार्ड, द एक्सपेंडेबल, चेन ऑफ कमांड मूवीज में काम किया।
हल्क होगन
कहा जाता है हल्क होगने फिल्म और टेलीविजन की दुनिया में अपने करियर को देख लिया था, जिसके चलते उन्होंने रिंग के खेल को हमेशा के लिए छोड़ दिया। रॉकी 3 में नजर आ चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।