The Naked Gun Trailer X Reaction: 'इसे बनाना नहीं चाहिए था', फैंस को पसंद नहीं आई Liam Neeson की कास्टिंग
रामाउंट पिक्चर्स ने लियाम नीसन और पामेला एंडरसन स्टारर द नेकेड गन (The Naked Gun Trailer) का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। हालांकि इस बीच फिल्म में Liam Neeson की कास्टिंग पर फैंस सवाल उठा रहे हैं। आइए जानते हैं ऑडियंस का फिल्म पर क्या कहना है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Naked Gun Trailer Reaction: हॉलीवुड स्टार लियाम नीसन के ट्रेलर की हर तरफ चर्चा हो रही है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोगों में अलग अलग राय बंट गई है। फिल्म में उनकी कास्टिंग से फैंस खुश नहीं हैं। यह फिल्म 1988 की क्लासिक कॉमेडी का रीमेक है, जिसमें लेस्ली नील्सन ने कमाल किया था। आइए जानते हैं ट्रेलर पर लोगों का क्या कहना है और फिल्म में मेकर्स ने क्या खास करने की कोशिश की है।
लियाम नीसन की कास्टिंग पर सवाल
द नेकेड गन एक मशहूर कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी का रीमेक है, जो 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। लियाम नीसन इसमें लेफ्टिनेंट फ्रैंक ड्रेबिन जूनियर का रोल निभा रहे हैं, जो लेस्ली नील्सन के आइकॉनिक किरदार का बेटा है। लेकिन ट्रेलर देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, एक फैन ने लिखा, “लियाम को बहुत प्यार, लेकिन यह रोल उनके लिए नहीं।
.jpg)
Photo Credit- X
इस किरदार के लिए नैचुरली फनी एक्टर चाहिए, न कि एक्शन स्टार।” एक अन्य ने कहा, “कुछ फिल्मों को रीमेक नहीं करना चाहिए।” फैंस को लगता है कि लियाम, जो टेकन जैसे सीरियस रोल्स के लिए मशहूर हैं, इस सिली कॉमेडी में फिट नहीं बैठते।
ये भी पढ़ें- Tom Cruise को 2025 में मिलेगा ऑस्कर का सम्मान, जानें लिस्ट में किन लोगों का है नाम?
ट्रेलर पर दर्शकों का रिएक्शन
ट्रेलर में लियाम नीसन को फ्रैंक ड्रेबिन जूनियर के रूप में दिखाया गया है, जो पिता की तरह पुलिस स्क्वॉड को लीड करता है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेलर में स्लैपस्टिक कॉमेडी और बेतुके सीन हैं, जैसे लियाम का स्कूलगर्ल के भेष में बैंक डकैती रोकना। ट्रेलर में ओ.जे. सिम्पसन के पुराने किरदार नॉर्डबर्ग का भी जिक्र है। कुछ फैंस को ट्रेलर मजेदार लगा, लेकिन ज्यादातर का कहना है कि लियाम लेस्ली नील्सन की डेडपैन कॉमेडी को नहीं पकड़ पाए।
.jpg)
Photo Credit- X
फिल्म को अकीवा शैफर ने डायरेक्ट किया है, जो सैटरडे नाइट लाइव और पॉपस्टार के लिए जाने जाते हैं। लियाम के साथ पामेला एंडरसन, पॉल वॉल्टर हॉसर, केविन डुरंड, डैनी हस्टन, लिजा कोशी, कोडी रोड्स, सीसीएच पाउंडर, और बुस्टा राइम्स जैसे सितारे हैं। लियाम नीसन, जो 72 साल के हैं, आमतौर पर एक्शन और ड्रामा फिल्मों जैसे टेकन और शिंडलर्स लिस्ट में दिखते हैं। द नेकेड गन उनकी पहली बड़ी कॉमेडी फिल्म है।
पामेला एंडरसन की वापसी
पामेला एंडरसन इस फिल्म से हॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, लियाम ने पामेला की तारीफ करते हुए कहा, “मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। वह काम में पूरी तरह डूब जाती हैं और फनी हैं।” पामेला की हालिया फिल्म द लास्ट शोगर्ल को क्रिटिक्स ने खूब सराहा, जिससे उनकी एक्टिंग को लेकर उत्साह बढ़ा है। फैंस उनकी और लियाम की केमिस्ट्री देखने को उत्सुक हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।