Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppenheimer एक्ट्रेस एमिली ब्लंट को जब रोमांटिक सीन देना पड़ा भारी, को-स्टार संग लिपलॉक के बाद पड़ी थीं बीमार

    Updated: Mon, 06 May 2024 05:16 PM (IST)

    एमिली ब्लंट (Emily Blunt) हॉलीवुड की दुनिया में एक जाना- माना नाम हैं। बीते साल वो फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) में नजर आई थीं। वहीं अब द फॉल गाय (The Fall Guy) को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। इस बीच उनका एक इंटरव्यू सुर्खियां में छाया हुआ है। एमिली ब्लंट ने अपने हालिया इंटरव्यू में रोमांटिक सीन के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में बताया है।

    Hero Image
    एमिली ब्लंट को जब रोमांटिक सीन देना पड़ा भारी, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एमिली ब्लंट फिल्म द फॉल गाए (The Fall Guy) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बार्बी एक्टर रायन गोस्लिंग संग उनकी ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने को-स्टार्स संग रोमांटिक सीन के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में बात की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमिली ब्लंट मशूहर ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं। पिछले साल आई दिग्गज निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म ओपेनहाइमर में एमिली ने अहम किरदार निभाया था।

    यह भी पढ़ें- The Fall Guy Review: 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' के कलाकारों ने फिर किया धमाका, दिखाई स्टंट की असली दुनिया

    जब को-स्टार्स के बीच होती है अनबन

    एमिली ब्लंट उन स्टार्स में शामिल हैं, जो अपने हर सीन के लिए मेहनत करते हैं। फिर चाहे वो रोमांटिक सीन हो या एक्शन सीन। एमिली ब्लंट ने रेडियो होस्ट हॉवर्ड स्टर्न के साथ बातचीत में रोमांटिक सीन करने के दौरान हुई दिक्कतों के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार स्क्रीन पर जिन को- स्टार्स के बीच केमिस्ट्री दिखती है, असल जिंदगी में दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा होता है।

    तालमेल बिठाने में होती है दिक्कत

    एमिली ब्लंट अपने काम को लेकर बेहद प्रोफेशनल हैं, लेकिन फिर भी कई बार उन्हें पर्सनली को-एक्टर्स के साथ तालमेल बिठाने में परेशानी होती है। शूटिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में बताते हुए एमिली ब्लंट ने कहा, "उन लोगों के साथ मेरी केमिस्ट्री रही है, जो मुझे पसंद नहीं हैं।" हालांकि, उन्होंने किसी एक्टर का नाम लेने से इनकार कर दिया।

    एमिली का वर्किंग फॉर्मूला

    पीपल मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, एमिली ब्लंट ने कहा कि जब को-स्टार्स के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं होते तो वो उनके अंदर कुछ अलग, कुछ खास ढूंढने की कोशिश करती हैं, जो उन्हें पसंद हो। ताकि को-स्टार को भी अच्छा लगता है और एक्ट्रेस भी साथ काम करने के दौरान अच्छा फील करें।

    यह भी पढ़ें- Oscar Awards 2024 Nominations: कब और कहां देखें ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशंस? ओपेनहाइमर और बार्बी में टक्कर?

    जब लिप लॉक सीन के बाद पड़ गईं बीमार

    एमिली ब्लंट को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावा किया गया एक बार किसिंग सीन के बाद एक्ट्रेस बीमार पड़ गई थीं। इंटरव्यू में एमिली ब्लंट से इस बारे में भी पूछा गया कि क्या लिप लॉक सीन के दौरान वो कभी बीमार पड़ गई थीं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा- बिल्कुल। एमिली ब्लंट ने ये भी कहा कि वो सीन करते हुए उन्होंने बिल्कुल भी एंजॉय नहीं किया। इसे करने में वो जरा भी दिलचस्पी नहीं रखतीं।

    comedy show banner