Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Squid Game Season 2 Trailer: Gi-hun की हुई गेम में वापसी, सीजन 2 में और भी ज्यादा खतरनाक हो जाएगा गेम

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 04:33 PM (IST)

    स्क्विड गेम के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। आने वाला गेम और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। ली जंग जे ने प्लेयर 456 के रूप में एंट्री की है। वह इस गेम का मस्टरमाइंड है क्योंकि पिछले सीजन जिंदा बचने वाला वही एक इंसान था। उसका मकसद क्या है और वो गेम में वापस क्यों आया है यही इसमें दिखाया जाएगा।

    Hero Image
    स्किवड गेम्स के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर एक कोरियन थ्रिलर रिलीज हुई थी जिसने लोगों के दिमाग को हिलाकर रख दिया था। अब दो साल बाद ये दोबारा वापसी के लिए तैयार है। लंबे इंतजार के बाद 'स्क्विड गेम' सीजन 2 (Squid Game Season 2) का ट्रेलर आखिरकार आ गया है। इसने आने वाली सीरीज के लिए फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। गेम पहले से भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने प्लेयर की गेम में हुई वापसी

    ट्रेलर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने एक्स पर लिखा- 'नए गेम को शुरू होने दो।''ट्रेलर में दिखाया गया है कि सर्वाइवल गेम के मुख्य अभिनेता Lee Jung Jae (खिलाड़ी 456),एक स्पष्ट मिशन के साथ वापस आ गया है। वह लोगों को बचाना चाहता है और इस गेम को हमेशा के लिए खत्म करना चाहता है। ये एक ऐसा गेम है जिसमें लोग अपनी जान की बाजी लगाकर पैसे जीतने के लिए आते हैं। खिलाड़ी 456 वही प्लेयर है जिसने पहले सीजन में गेम जीत लिया था। उसे 45.6 बिलियन की राशि मिली थी। उस गेम में वह एकमात्र जिंदा प्लेयर बचा था।

    यह भी पढ़ें:

    और भी खतरनाक हो जाएगा गेम

    स्क्विड गेम' सीजन 2 के ट्रेलर की शुरुआत कुछ कंटेस्टेंट्स से होती है, जिन्हें गेम का बुलावा आता है। बैकग्राउंड में वॉइस ओवर चलता है कि चाहे आप लोगों को गोली मारो या उन्हें ठगो, पर इससे कुछ बदलने वाला नहीं है। तभी सीन में एंट्री होती है प्लेयर नंबर 456 की। जब गि-हुन से पूछा जाता है कि वह वापस क्यों आया है, तो वो कहता है,"मैं इस खेल को समाप्त करने की कोशिश कर रहा हूं।" सीजन 1 में खतरनाक गेम से बचने के बाद, गि-हुन को अब प्रतियोगिता की असली डर पता है। इस गेम में हारे हुए खिलाड़ी को गोली मार दी जाती है।

    कब रिलीज होगी सीरीज

    ली सबको गाइड करके अपनी तरफ करने की कोशिश करता है लेकिन सभी प्लेयर्स पर गेम जीतने और पैसे कमाने का भूत सवार है तो वो किसी की नहीं सुनते। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 26 दिसंबर को स्ट्रीम होगी। साल 2021 में जब इसका पहला सीजन आया था तब ये शो उस वक्त नेटफ्लिक्स का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया था।

    यह भी पढ़ें: