Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kim Na Hee Death: के-पॉप स्टार किम न ही का हुआ निधन, महज 24 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 05:35 PM (IST)

    Kim Na Hee Passed Away के-पॉप म्यूजिक इंडस्ट्री के दीवानों के लिए इस समय बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। के-पॉप सिंगर और सॉन्ग राइटर किम न ही का निधन हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद के-पॉप इंडस्ट्री में शोक छाया हुआ है। मात्र 24 साल की कम उम्र में किम न ही ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

    Hero Image
    के-पॉप स्टार किम न ही का हुआ निधन (Kim Nahee Death- Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेक्स, नई दिल्ली। Korean Singer Kim Na Hee Died: साउथ कोरियन म्यूजिक इंडस्ट्री से इस समय एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। के-पॉप स्टार सिंगर और सॉन्ग राइटर किम न ही अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। मजह 24 साल की किम न ही का निधन हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किम की मौत की खबर सामने आते ही के-पॉप (K-Pop) इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। इस कोरियन स्टार के इस तरह से देहांत को लेकर हर कोई हताश और परेशान नजर आ रहा है।

    किम न ही का हुआ निधन

    किम न ही के आस्मिक निधन की खबर ने हर किसी को झकझोर के रख दिया है। 24 साल की उम्र में इस तरह किम न ही की मौत हो जाना वाकई हैरान करने वाला है। साउथ कोरियन कल्चरल कवरेज वेब साइट Soompi की रिपोर्ट के अनुसार बीते 8 नवंबर को किम न ही ने आखिरी सांस ली।

    इस के-पॉप स्टार की मौत किस वजह से हुई है, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। लेकिन जैसे ही कि न ही की मौत की खबर सामने आई है, तब से साउथ कोरियन इंडस्ट्री में हर तरफ दुख के बादल छाए हुए हैं। किम न ही का इस तरह से दुनिया को अलविदा कहना उनके फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है और वह उनकी मौत पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

    बताया जा रहा है कि 10 नवंबर यानी आज न ही का अंतिम संस्कार साउथ कोरिया के केंद्रीय अंतिम संस्कार हॉल प्योंगटेक, ग्योंगगी-डो में किया जाना है। कुल मिलाकर कहा जाए तो इतनी कम उम्र में किम न ही की डेथ से साउथ कोरियन म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।

    इस गाने से किम न ही किया डेब्यू

    अगर आप के-पॉप म्यूजिक के दीवाने हैं तो यकीनन आपने किम न ही का एक न एक गाना जरूर सुना होगा। साल 2019 में किम ने 'ब्लू सिटी' नाम के गाने से साउथ कोरियन म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में कई गाने गाए और लिखे।

    हाल ही में के-पॉप स्टार किम न ही का लेटेस्ट सॉन्ग 'रोज' रिलीज हुआ था, जिसे उन्होंने अपने फैंस को समर्पित किया था। हालांकि अब किम न ही की मौत के बाद उनके फैंस पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

    ये भी पढ़ें- Billboard Hot 100 में छाया कोरियन पॉप म्यूजिक ‘New Jeans’, जानिए- किस नंबर पर हैं एल्बम के गाने?

    comedy show banner
    comedy show banner