Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joe Jonas से तलाक के बाद ब्रिटेन के इस रईस शख्स को डेट कर रही हैं Sophie Turner, जानें कौन है

    एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने साल 2019 में जो जोनस (Joe Jonas) से शादी की थी । हालांकि साल 2023 में ये कपल अलग हो गया। दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। इन दिनों एक्ट्रेस का नाम पेरेग्रीन पियर्सन (Peregrine Pearson ) से जुड़ रहा है । जो ब्रिटिश के रईस लोगों में से एक हैं ।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Sun, 02 Jun 2024 12:28 PM (IST)
    Hero Image
    Sophie Turner and Peregrine Pearson (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी यानी जो जोनस (Joe Jonas) और सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने बीते साल अपने तलाक का एलान कर सभी को हैरान कर दिया था। इस कपल ने सितंबर 2023 में अपनी चार साल पुरानी शादी को हमेशा के लिए खत्म कर दिया और अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो जोनस से अलग होने के बाद एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) की लाइफ में एक बार फिर नए प्यार ने दस्तक दे दी है। एक्ट्रेस का नाम इन दिनों पेरेग्रीन पियर्सन (Peregrine Pearson) से जुड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें- Sophie Turner से तलाक के बाद Priyanka Chopra के 'जेठ' Joe Jonas ने बनवाया 'ब्रोकन टैटू', फोटो हुई वायरल

    कौन है पेरेग्रीन पियर्सन ?

    पेरेग्रीन पियर्सन (Peregrine Pearson) ब्रिटिश के रईस लोगों में से एक हैं। वह माइकल ऑरलैंडो वीटमैन पियर्सन के बेटे हैं। जो भविष्य में वह विस्काउंट (viscount) बन सकता है। बता दें, पेरेग्रीन पियर्सन काउड्रे एस्टेट की भी के मालिक है, जिसमें काउड्रे पार्क पोलो क्लब है। उनके परिवार की कुल संपत्ति 224 मिलियन है। उन्होंने संपत्ति प्रबंधन और रणनीतिक योजना में विशेषज्ञता के साथ-साथ एक निवेश संपत्ति विकास फर्म की स्थापना की है, जिसे वीटमैन के नाम से जाना जाता है।

    सोफी टर्नर से पहले किसे कर रहे थे पेरेग्रीन

    पियर्सन पहले ग्रीस और डेनमार्क की राजकुमारी मारिया-ओलंपिया के साथ डेटिंग कर रहे थे, लेकिन पिछले सितंबर में उनका ब्रेकअप हो गया। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल अक्टूबर में एक्ट्रेस और उनके प्रेमी को पेरिस में देखा गया था। जहां उन्हें एक अज्ञात स्थान पर सार्वजनिक रूप से पहली बार किस करते नजर आए थे।

    लास वेगास में की थी शादी

    प्रियंका चोपड़ा के जेठ और निक जोनस के बड़े भाई जो जोनस ने साल 2019 में हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर से लास वेगास  में शादी की थी। जो और सोफी की दो बेटियां हैं।  इन दिनों  जो जोनस अपने करियर और बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- तलाक से पहले Sophie Turner के किसी और मर्द को KISS करने पर Joe Jonas ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात