Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes के रेड कारपेट पर सिंगर Kelly Rowland ने सुरक्षा गार्ड के साथ की बदतमीजी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

    इस साल 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल मनाया जा रहा है। इस इवेंट में अब तक कई सेलेब्स शामिल हो चुके हैं। 9वें दिन फेमस सिंगर और एक्ट्रेस केली रोलैंड ( Kelly Rowland) नजर आई । रेड आउटफिट में केली ने लोगों का दिल जीत लिया लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Wed, 22 May 2024 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    Kelly Rowland Cannes Video (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  14 मई को शुरू हुआ 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल को आज पूरे 9 दिन हो चुके हैं। ये फेस्टिवल हर साल 11 दिनों के लिए आगाज होता है। अब तक इस समारोह में दुनिया भर के कई फ़िल्मी सितारे अपनी-अपनी फिल्में लेकर पहुंच रहे हैं। बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आई थी, जिसमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) शामिल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब कान्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिकन गायिका, अभिनेत्री और टेलीविजन हस्ती केली रोलैंड (Kelly Rowland) नजर आ रही हैं। इस दौरान केली का गुस्सा देखने को मिला। जी हां, उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड को डां लगाई जो अब काफी वायरल हो रही हैं।

    यह भी पढे़ं- Cannes 2024 में क्रिस हेम्सवर्थ और आन्या टेलर की Furiosa ने जीता दिल, फिल्म को मिला 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन

    रेड कारपेट पर केली ने किया गुस्सा ?

    कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) के रेड कारपेट पर मंगलवार को सिंगर केली रोलैंड ने वॉक किया। इस दौरान उनकी एक फीमेल सुरक्षा गार्ड से अनबन भी होती नजर आई। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुरक्षा गार्ड पर चिल्लाती नजर आ रही हैं।

    मार्सेलो मियो के प्रीमियर के लिए शामिल हुई थी केली 

    बता दें, कान्स इवेंट में केली मार्सेलो मियो के प्रीमियर में शामिल थीं। जब उन्हें कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने के रास्ते में एक महिला सुरक्षा गार्ड द्वारा ले जाया गया था। तभी अचानक केली को गार्ड गुस्सा करते देखा गया।  

    केली रोलैंड का कान्स लुक

    मार्सेलो मियो के प्रीमियर के लिए सीढ़ियां चढ़ते समय उन्होंने मीडिया को जमकर पोज दिए। इस मौके पर केली रोलैंड रेड कलर के गाउन में नजर आईं, जिसे उन्होंने एक स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस के साथ कैरी किया था। 

    यह भी पढ़ें- Heeramandi की 'बिब्बोजान' रेड कारपेट पर करेंगी 'गजगामिनी वॉक', Cannes के लिए रवाना हुईं अदिति राव हैदरी