Oscar Nominations 2025: हो गया कन्फर्म! कब और कहां होगा 97वें ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन का एलान
लॉस एंजेलिस के लिए पिछले कुछ हफ्ते काफी मुश्किल रहे हैं। जंगलों में भड़की आग ने कई लोगों के घरों को जलाकर राख कर दिया। इस कारण शहर में होने वाले कई बड़े इवेंट्स भी कैंसिल कर दिए गए थे। ऑस्कर नॉमिनेशन की डेट भी इस कारण टाल दी गई थी। मगर अब खबर सामने आ रही है 97वें ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Oscar Nominations 2025: कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग के कारण वहां पर रहने वाले कई लोगों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। आग में आम लोगों से लेकर हॉलीवुड के सितारों तक के घर आग में खाक हो गए। इस बड़ी घटना का असर 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (97th Academy Awards) के नॉमिनेशन पर खासा देखने को मिला है।
लॉस एंजिल्स वाइल्ड फायर के बाद ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन की तारीख को दो बार पोस्टपोन कर दिया गया था। हालांकि, अब फाइनली 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की तारीखों का ऐलान हो चुका है जिसके बाद कई लोगों को राहत मिली है। आइए बताते हैं कि 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन कब होने वाले हैं?
कब होगा ऑस्कर 2025 का नॉमिनेशन?
द अकादमी की एक लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक, ऑस्कर 2025 यानी 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन अब 23 जनवरी को अनाउंस किया जाएगा। 23 जनवरी की सुबह को अलग-अलग कैटेगरी में 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन की जानकारी साझा की जाएगी। बता दें कि पेसिफिक टाइम जोन के हिसाब से ये शो सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर होगा और ईस्टर्न टाइम के हिसाब से ये सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर इसे टेलीकास्ट किया जाएगा।
Voting for #Oscars nominations has officially begun.
Oscar nominations will be announced on Tuesday, January 23rd. pic.twitter.com/yEh0jPezPW
— The Academy (@TheAcademy) January 11, 2024
ये भी पढ़ें- The Kardashians Season 6: Kanye West के बाद किसे डेट कर रहीं किम कार्दशियन? ट्रेलर में चौथे प्यार की ओर दिया हिंट
कई बार टलने के बाद आई डेट
बता दें कि इन नॉमिनेशन का ऐलान काफी पहले ही किया जाने वाला था मगर लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण इस आयोजित नहीं किया जा सका। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले 17 जनवरी को ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन का ऐलान होना था और 17 जनवरी से पहले 12 जनवरी 2025 को 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन की घोषणा होनी थी। लॉस एंजिल्स आग में हॉलीवुड के कई कलाकारों ने पैसे दान किए हैं ताकि वहां के हालातों को ठीक किया जा सके।
Photo Credit- Instagram
कहां देख सकते हैं ऑस्कर 2025?
सिनेमा लवर्स के लिए ये काफी बड़ा इवेंट होता है। अगर आप ये इवेंट फॉलो करते हैं और जानना चाहते हैं कि ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन कहां होने वाले हैं तो बता दें कि शो गुड मॉर्निंग अमेरिका और एबीसी न्यूज लाइव, डिज्नी+ और हुलु पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। इसके अलावा नेशनल ब्रॉडकास्ट न्यूज प्रोग्राम के जरिए भी आप नॉमिनेशन के बारे में जान सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।