Oscar Nominations 2025: आ गई ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन लिस्ट, जानिए भारत से कौन है प्रबल दावेदार
फिल्म की सबसे बड़ी रात लगभग आ चुकी है और हॉलीवुड सितारे इंडस्ट्री की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार हैं। 97वें अकादमी पुरस्कार रविवार को हॉलीवुड के केंद्र डॉल्बी थिएटर में कराए जाएंगे। अवॉर्ड नाइट से पहले नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट भी आ चुकी है जिसमें भारत की तरफ से लाइव शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में अनुजा प्रबल दावेदार बनी हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 अकादमी पुरुस्कार (Academy Awards), जिन्हें ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है रूप में जाना जाता है अलग-अलग जॉनर में टैलेंट,फिल्मों और प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए जाना जाता है। हास्य अभिनेता कॉनन ओ'ब्रायन इसे होस्ट करेंगे। कॉमेडियन पहली बार अवॉर्ड फंक्शन होस्ट करते नजर आएंगे।
बता दें कि इससे पहले 'स्टार वॉर्स' और 'इंडियाना जोन्स' जैसी जबरदस्त फिल्मों में नजर आ चुके हैरिसन फोर्ड अवॉर्ड सेरेमनी होस्ट करने वाले थे लेकिन फिर खबर आई कि दिग्गज अभिनेता एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो गए हैं, जिसके कारण वो ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 2025 में प्रेंजेटर नहीं बन पाएंगे।
कब होगा लाइव प्रसारण?
अवॉर्ड का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया जाएगा। भव्य समारोह से पहले 97वें अकादमी पुरस्कारों के लिए नॉमिनेशन की घोषणा कर दी गई है। विजेताओं की घोषणा हॉलीवुड से शाम 4 बजे शुरू होने वाले एक लाइव, टेलीविजन कार्यक्रम में की जाएगी। भारतीय समयानुसार इसे 3 मार्च यानी सोमवार सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे तक देखा जा सकता है। इस साल भारत की तरफ से शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में एडम जे ग्रेव्स के निर्देशन में बनी ‘अनुजा’ ने अपनी जगह बनाई है। आइए जानते हैं नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट-
यह भी पढ़ें: Oscar 2025: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स शो बाहर हुए Harrison Ford, खतरनाक वायरस से अचानक बिगड़ी अभिनेता की तबीयत
बेस्ट एक्टर
एड्रियन ब्रॉडी- द ब्रूटलिस्ट
टिमोथी चालमेट- ए कम्प्लीट अननोन
कोलमैन डोमिंगो- सिंग सिंग
राल्फ फिएनेस- कॉन्क्लेव
सेबेस्टियन स्टेन- द अप्रेंटिस
बेस्ट एक्ट्रेस
सिंथिया एरिवो- विक्ड
कार्ला सोफिया गस्कॉन- एमिलिया पेरेज
मिकी मैडिसन- अनोरा
डेमी मूर- द सब्सटेंस
फर्नांडा टोरेस- आई एम स्टिल हेयर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
यूरा बोरिसोव- अनोरा
कीरन कल्किन-ए रियल पेन
एडवर्ड नॉर्टन- ए कंपलीट अननोन
गाइ पियर्स- द ब्रूटालिस्ट
जेरेमी स्ट्रॉन्ग- द अप्रेंटिस
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
मोनिका बारबरो- ए कम्प्लीट अननोन
एरियाना ग्रांडे- विकेड
फेलिसिटी जोन्स- द ब्रूटलिस्ट
इसाबेला रोसेलिनी- कॉन्क्लेव
जो सलदाना- एमिलिया पेरेज
बेस्ट लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म
ए लाइन
अनुजा
आई एम नॉट ए रोबोट
द लास्ट रेंजर
द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट
बेस्ट डायरेक्टर
शॉन बेकर- अनोरा
ब्रैडी कॉर्बेट- द ब्रूटलिस्ट
कोराली फार्गेट- द सब्सटेंस
जैक्स ऑडियार्ड- एमिलिया पेरेज
जेम्स मैंगोल्ड- ए कम्प्लीट अननोन
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
ए कंप्लीट अननोन
कॉन्क्लेव
ग्लैडीएटर II
विक्ड
नोस्फेरातु
बेस्ट विजुअल इफेक्ट
एलियन: रोमुलस
बेटर मैन
ड्यून:पार्ट टू
किंगडम ऑफ प्लानेट ऑफ द एप्स
विक्ड
बेस्ट मूवी
अनोरा
द ब्रूटलिस्ट
ए कम्प्लीट अननोन
कॉन्क्लेव
ड्यून: पार्ट टू
एमिलिया पेरेज
आई एम स्टिल हियर
निकेल बॉयज
द सब्सटेंस
विक्ड
बेस्ट एनिमेटेड फीचर
फ्लो
इनसाइड आउट 2
मेमोइर ऑफ ए स्नेल
वालेस एंड ग्रोमिट
द वाइल्ड रोबोट
यह भी पढ़ें: Oscars 2025: चोरी हो गया था इस हॉलीवुड एक्ट्रेस का ऑस्कर, चार बार जीत चुकी हैं एकेडमी अवॉर्ड्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।