Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grammy 2025 में वाइफ के न्यूड वीडियो के बीच Kanye West का ट्वीट वायरल, सेक्सुअल पोस्ट पर मांगी माफी

    रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) अक्सर अपनी बेबाकी के लिए चर्चा में रहते हैं। 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में भी वह अपनी पत्नी की वजह से सुर्खियों में आ गए। उनकी पत्नी बियांका सेंसोरी ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पहुंचकर सनसनी मचा दी। इस बीच अब रैपर ने पुरानी पोस्ट के लिए कमला हैरिस (Kamala Harris) से माफी मांगते हुए पोस्ट किया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 03 Feb 2025 09:21 PM (IST)
    Hero Image
    कान्ये वेस्ट ने कमला हैरिस से मांगी माफी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स सेरेमनी का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में किया गया। इस दौरान कई पॉपुलर हस्तियों ने शिरकत की, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) और उनकी पत्नी बियांका सेंसोरी की हो रही है। कान्ये अपनी पत्नी के साथ पहले ब्लैक लुक में नजर आए, लेकिन फिर रेड कार्पेट पर अचानक सनसनी मच गई। जब बियांका ने ब्लैक गाउन उतार दिया और इसके नीचे उन्होंने ट्रांसपेरेंट ड्रेस जरूर पहनी थी, लेकिन उसका पहनने का कोई खास फायदा नहीं था। इस घटना के बाद वहां पर मौजूद कैमरों की लाइट्स जरूर बढ़ गईं, लेकिन पूरे इवेंट का माहौल खराब हो गया था। इसके बाद अब रैपर कान्ये का एक एक्स पर पोस्ट वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी की वजह से सुर्खियों में आने के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट का एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है। बता दें कि रैपर अपनी बेबाकी के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। कान्ये ने अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को लेकर एक विवादित ट्विट किया था। अब इसका जिक्र करते हुए उन्होंने नई पोस्ट भी कर दी है। 

    ये भी पढ़ें- Bianca Censori के न्यूड लुक से लेकर Chandrika Tandon की जीत तक, इन 5 कारणों से चर्चा में Grammy Awards 2025

    कान्ये का एक पोस्ट वायरल हो रहा है

    कान्ये वेस्ट का अकाउंट एक्स प्लेटफॉर्म से पहले सस्पेंड किया जा चुका था। हाल ही में भी उन्होंने कुछ हैरान करने वाले पोस्ट किए हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा उनके ट्रंप और कमला हैरिस से जुड़े पोस्ट की हो रही है। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, डेमोक्रेट्स ने मुझे हाल ही में लूज़र पोस्ट हटाने पर मजबूर किया था। नहीं, मैं बस मजाक कर रहा हूं। 

    कमला हैरिस के बारे में क्या लिखा?

    रैपर कान्ये वेस्ट ने कमला हैरिस के लिए भी एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'कमला काफी अच्छी इंसान हैं। मैं बस उनके बच्चों से माफी मांगना चाहता हूं। उनका यह लेटेस्ट पोस्ट विवादों के बीच खूब वायरल हो रहा है।' 

    ग्रैमी अवॉर्ड्स में रैपर और उनकी पत्नी ने सभी को किया हैरान

    3 फरवरी 2025 को हुए 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में कान्ये वेस्ट अपनी पत्नी के साथ नजर आए। इस दौरान विवाद खड़ा हुआ, जब बियांका सेंसेरी ब्लैक गाउन उतारकर एक न्यूड ड्रेस में चलने लगीं। रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया कि सिक्योरिटी ने इस घटना के बाद उन्हें बाहर निकाल दिया।

    ये भी पढ़ें- Grammy Awards 2025: बिना कपड़ों के ग्रैमी में पहुंचीं Kanye West की वाइफ Bianca, गार्ड्स ने निकाला बाहर!