Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sophie Turner से तलाक के बाद Joe Jonas इस मॉडल को कर रहे हैं डेट, वायरल हुई Lip Lock की तस्वीर

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 08:03 PM (IST)

    Joe Jonas And Stormi Bree बीते साल जो जोनस (Joe Jonas) और एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने अपनी चार साल पुरानी शादी को हमेशा के लिए खत्म किया था। दोनों ने अपने तलाक का एलान कर फैंस को हैरान कर दिया था। दोनों अपनी अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। जो जोनस इन दिनों स्टॉम ब्री को डेट कर रहे हैं।

    Hero Image
    जो जोनस और स्टॉम ब्री (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निक जोनस के बड़े भाई जो जोनस (Joe Jonas) बीते साल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे थे। बीते साल सितंबर में जो जोनस और एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने अपनी चार साल पुरानी शादी को हमेशा के लिए खत्म किया था। दोनों ने अपने तलाक का एलान इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब तलाक के करीब 6 महीने बाद जो जोनस की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हुई है। ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें बोल रही हैं। जो जोनस की कुछ फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं,  जिसमें वह वह अपनी नई गर्लफ्रेंड स्टॉम ब्री के साथ किस करते नजर आ रहे हैं।  

    यह भी पढ़ें- Joe Jonas ने कॉन्सर्ट के बीच सोफी टर्नर संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोलें- 'इस पर विश्वास न करें'

    जो जोनस की नई गर्लफ्रेंड

    हॉलीवुड पॉप सिंगर जो जोनस (Joe Jonas) इन दिनों नई गर्लफ्रेंड स्टॉम ब्री (Stormi Bree) संग प्यार में डूबे हुए हैं। ये कपल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में रोमांटिक डेट एन्जॉय कर रहा है। हाल ही में दोनों को ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बॉलिंग क्लब में स्पॉट किया गया।

    लास वेगास में सोफी से की थी शादी

    सोफी टर्नर (Sophie Turner) और जो जोनस (Joe Jonas) दो बेटियों के माता-पिता है।  इस एक्स कपल ने साल 2019 में परिवार और दोस्तों के बीच लास वेगास में शादी रचाई थी। जो से तलाक के बाद सोफी अपने नए शो की शूटिंग करती नजर आई थी, जिसके चलते उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह अपने को-स्टार एक्टर फ्रैंक डिलन को किस करती दिखाई दी थी। 

    यह भी पढ़ें- Joe Jonas And Sophie Turner: बेटियों की कस्टडी के लिए लड़ रहे हैं सोफी और जो जोनस, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला