Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US President Election: कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप, हॉलीवुड सितारे किसे बनाना चाह रहे अमेरिका का राष्ट्रपति?

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 10:23 PM (IST)

    इस वक्त दुनिया की नजर यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन (US President Election) की खबरों पर हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले जानिए कि हॉलीवुड सेलिब्रिटीज किसे अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने की सोच रहे हैं। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन में सेलिब्रिटीज दे रहे इनका साथ। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजनीति के क्षेत्र में कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने में अगर राजनेताओं को बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज का साथ मिल जाए तो उनकी बल्ले-बल्ले हो जाती है। आम जनता की तरह जाने-माने सेलिब्रिटीज भी किसी पर्टिकुलर राजनेता को अपना सपोर्ट करते हैं और कुछ तो खुलेआम इसे जाहिर भी करते हैं। इन दिनों यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन (US President Election) में भी हॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक के सेलेब्स का प्रभाव दिखाई दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा जो राजनेता बटोर रहे हैं वो डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और कमला हैरिस (Kamala Harris) हैं। दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीच कई सेलिब्रिटीज ने अपना रुख क्लियर कर दिया है कि वह किस नेता का समर्थन कर रहे हैं। चलिए हम आपको उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताते हैं।

    कमला हैरिस के समर्थन में उतरे ये सितारे...

    Taylor Swift

    हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट जिस नेता का समर्थन कर रही हैं वो भारतीय मूल की कमला हैरिस हैं। सितंबर महीने में जब कमला हैरिस इलेक्शन में खड़ी हुई थीं तब टेलर ने उन्हें वोट देने का आश्वासन दिया था। 

    यह भी पढ़ें- Rihanna को पछाड़ Taylor Swift बनीं सबसे अमीर फीमेल म्यूजिशियन, नेटवर्थ जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां

    Taylor Swift

    Taylor Swift- Instagram

    Beyonce

    हॉलीवुड की फेमस सिंगर और सॉन्गराइटर बियॉन्से भी यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन में कमला हैरिस को सपोर्ट कर रही हैं। पिछले महीने ही उन्होंने कमला हैरिस संग एक वीडियो शेयर कर अपना समर्थन दिखाया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Beyoncé (@beyonce)

    Bruce Springsteen

    'द बॉस' के नाम से मशहूर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन ने 28 अक्टूबर 2024 को फिलाडेल्फिया में हैरिस की रैली में परफॉर्मेंस देकर अपना रुख साफ कर दिया था। उन्होंने अपने 1978 के गाने 'द प्रॉमिस्ड लैंड' गाया था, जो कमला हैरिस के कैंपेन के मैसेज की ओर इशारा कर रहा था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Beyoncé (@beyonce)

    Jennifer Lopez

    दिग्गज अदाकारा जेनिफर लोपेज भी कमला हैरिस को सपोर्ट कर रही हैं। तीन दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कमला हैरिस की रैली में शामिल होकर उनका समर्थन करती हुई नजर आई थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jennifer Lopez (@jlo)

    डोनाल्ड ट्रंप के सपोर्ट में ये सितारे...

    Jason Aldean

    जाने-माने सिंगर जेसन एल्डियन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का साथ दिया है। वह पिछले महीने जॉर्जिया में एक रैली में पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प का समर्थन दिखाया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Academy of Country Music (ACM) (@acmawards)

    Amber Rose

    पूर्व रियलिटी टीवी स्टार एम्बर रोज भी डोनाल्ड ट्रंप के सपोर्ट में हैं। वह मिल्वौकी में 2024 के रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में शामिल भी हुई थीं। 

    Amber Rose

    Amber Rose- Instagram

    रैपर वाका फ्लोका फ्लेम, म्यूजिशियन किड रॉक, और अमेरिकन एक्टर जैकरी लेवी भी ट्रंप का ही साथ दे रहे हैं। मनोरंजन जगत से जुड़े सितारों के अलावा फेमस अमेरिकन रेसलर हल्क होगन और बिजनेस टाइकून एलन मस्क भी ट्रंप को राष्ट्रपति बनाने के हक में हैं। अब देखना होगा कि इन सेलेब्स से प्रेरित होकर जनता किसे अमेरिका का राष्ट्रपति चुनती है।

    यह भी पढ़ें- Oscars से छिड़ा जिमी किमेल-डोनाल्ड ट्रम्प के बीच महायुद्ध, होस्ट ने पूर्व राष्ट्रपति को याद दिलाए 'जेल के दिन'