Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Golden Globes 2024 Nominations: 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' की रही धूम, यहां देखें कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल

    Golden Globes 2024 Nominations हर साल की तरह इस बार भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 (Golden Globes 2024) का एलान हुआ है। फिल्म और टीवी की दुनिया के सबसे बड़े इस पुरस्कार का आयोजन जनवरी में होने जा रहा है। वहीं आज यानी 11 दिसंबर को नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आई है। इस बार बार्बी और ओपेनहाइमर ने धूम मचाई है।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 11 Dec 2023 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 ( Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Golden Globes 2024 Nominations: दुनियाभर में प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस का एलान सोमवार की शाम कर दिया गया। 

    इस बार नॉमिनेशंस में 'बार्बी', 'ओपेनहाइमर और किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून फिल्मों का बोलबाला रहा, जिन्होंने सबसे ज्यादा श्रेणियों में नामांकन हासिल किये हैं। बार्बी को कुल 9, ओपेनहाइमर को 8 और किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून को 7 श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कैटेगरी में मिला 'बार्बी' को नॉमिनेशन

    81 वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में कॉमेडी और ड्रामा कैटेगरी में नामांकन में ग्रेटा गेरविग की बार्बी और क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर का दबदबा रहा। बेस्ट सॉन्ग मोशन पिक्चर की श्रेणी में फिल्म के 3 गानों को नॉमिनेशन मिला। सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए रयान गोसलिंग ने नामांकन मिला है। तो ग्रेटा गेरविग ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में नामांकन  मिला है। वहीं बेस्ट पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी) और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले की श्रेणी में भी यह फिल्म नॉमिनेट हुई है।

    यह भी पढ़ें-   तलाक से परेशान होकर Angelina Jolie छोड़ने जा रही हैं हॉलीवुड, बताया परिवार के साथ कहां होंगी शिफ्ट

    'बार्बी' ने बनाए थे कई रिकॉर्ड

    बता दें, 21 जुलाई को रिलीज हुई मार्गोट और रेयान की फिल्म 'बार्बी' इस साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल है। बार्बी ग्रेटा के निर्देशन में बनी सबसे बड़ी फिल्‍म साबित हुई। तो वहीं दूसरी तरफ यह किसी महिला निर्देशक की यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी है। 2023 में 17 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी 'बार्बी' के नाम हैं। नॉमिनेशंस की पूरी लिस्ट-

    मूवी

    बेस्ट पिक्चर- ड्रामा

    ओपेनहाइमर

    किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून

    पास्ट लाइव्स

    मेस्ट्रो

    एनाटॉमी ऑफ अ फाल

    जोन ऑफ इंट्रेस्ट

    बेस्ट पिक्चर- म्यूजीकल या कॉमेडी

    बार्बी

    पुअर थिंगस्

    होल्डओवर

    अमेरिकन फिक्शन

    मे दिसंबर

    एअर

    बेस्ट एक्टर- ड्रामा

    किलियन मर्फी- ओपेनहाइमर

    ब्रैडली कूपर- मेस्ट्रो

    लियोनार्डो डिकैप्रियो- किलर्स ऑफ द फ्लावर मून

    कोलमैन डोमिंगो- रस्टिन

    एंड्रयू स्कॉट- आल ऑफ स्ट्रेंजर

    बैरी केओघन- साल्टबर्न

    बेस्ट एक्ट्रेस- ड्रामा

    लिली ग्लैडस्टोन- किलर्स ऑफ द फ्लावर मून

    केरी मुलिगन- मेस्ट्रो

    सैंड्रा हुलर- एनाटॉमी ऑफ ए फ़ॉल

    एनेट बेनिंग- न्याद

    ग्रेटा ली- पास्ट लाइव्स

    कैली स्पैनी- प्रिसिला

    बेस्ट एक्टर - म्यूजिकल या कॉमेडी

    पॉल जियामाटी- द होल्डओवर्स

    जेफरी राइट- अमेरिकन फिक्शन

    टिमोथी चालमेट- वोंका

    मैट डेमन- एयर

    निकोलस केज-  ड्रीम सेकेनरियो

    जोक्विन फीनिक्स- ब्यू इज अफ्रेड

    बेस्ट एक्ट्रेस - म्यूजिकल या कॉमेडी

    एम्मा स्टोन- पुअर थिंग्स

    मार्गो रॉबी- बार्बी

    फैंटासिया बैरिनो- द कलर पर्पल

    नेटली पोर्टमैन- मे दिसंबर

    जेनिफर लॉरेंस- नो हार्ड फीलिंग्स

    अल्मा पोयस्टी- फालेन लिव्स

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

    रयान गोसलिंग- बार्बी

    रॉबर्ट डाउनी जूनियर- ओपेनहाइमर

    चार्ल्स मेल्टन- मे दिसंबर

    मार्क रफ़ालो- पुअर थिंग्स

    विलेम डेफो- पुअर थिंग्स

    रॉबर्ट डी नीरो- किलर ऑफ द फ्लावर मून

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

    दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ- द होल्डओवर्स

    डेनिएल ब्रूक्स- द कलर पर्पल

    एमिली ब्लंट- ओपेनहाइमर

    जोडी फोस्टर- न्याद

    जूलियन मूर- मे दिसंबर

    रोसमंड पाइक- साल्टबर्न

    इस दिन होगा अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन

    यह भी पढ़ें- Selena Gomez ने Benny Blanco संग रिलेशनशिप को किया ऑफिशियल! नए 'ब्वॉयफ्रेंड' संग Cozy हुईं सिंगर

    इस साल गोल्डन ग्लोब के नामांकन में फिल्म और टीवी जगत से 27 पुरस्कार कैटेगरी शामिल हैं। इसमें 2 नई श्रेणियां शामिल की गई हैं। एक है- सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट और दूसरी है बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडियन ऑन टेलीविजन। पुरस्कार समारोह का आयोजन 7 जनवरी को होगा।