Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Golden Globe Awards 2024: कॉमेडियन जिम गाफिन ने किया भद्दा मजाक, सुनकर हैरान हुई ऑडियंस, हुए ट्रोल

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 12:02 PM (IST)

    Golden Globe Awards 2024 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का सिलसिला कैलिफॉर्निया के लॉस एंजलिस में आयोजित किया गया। इस अवॉर्ड शो में लियोनार्डो डिकैप्रियो सिलिय ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024: फोटो- एक्स प्लेटफॉर्म

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards 2024) को लॉस एंजलिस में आयोजित किया गया। इस अवॉर्ड समारोह में कई सितारों को उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के 81वें संस्करण में सबसे ज्यादा दबदबा 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी' का रहा। इन दोनों फिल्मों को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले। खुशी से भरे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की शाम का माहौल तब सीरियस हो गया जब एक्टर और स्टैंड अप कॉमेडियन जिम गाफिन ने अजीब कमेंट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के दौरान कही गई ये बात

    गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के दौरान जिम गाफिन ने एक ऐसा जोक कहा, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, इस अवॉर्ड शो में एक ऐसा वर्ड यूज किया गया, जिसने सबको सकते में डाल दिया। 81वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के दौरान, कॉमेडियन जिम गाफिन ने 'पीडोफाइल' शब्द का यूज किया। इसे सुन वहां बैठे यूजर्स सकते में आ गए।

    दरअसल, जिम गाफिन को अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर बुलाया गया था। उन्हें टेलीविजन से स्टैंड अप कॉमेडी कैटेगरी के लिए रिकी ग्रेविस को अवॉर्ड देना था। इस दौरान उन्होंने मजाक-मजाक में वो शब्द कह दिया, जिससे कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है।

    जिम गाफिन ने यूज किया ये कंट्रोवर्शियल वर्ड

    अवॉर्ड देने के दौरान स्टेज पर आए जिम गाफिन ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत रोमांचक है। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि मैं मनोरंजन उद्योग में हूं। इसकी बहुत संभावना नहीं है-मैं इंडियाना के एक छोटे से शहर से हूं,मैं पीडोफाइल (बड़ों का छोटों के प्रति यौन आकर्षण) नहीं हूं...मुझे नहीं पता कि यह यहां एक नई श्रेणी है,लेकिन...।"

    यूजर्स ने किया रिएक्ट

    जिम गाफिन के इस रिमार्क पर वहां बैठी ऑडियंस की हंसी छूट गई। हालांकि, कुछ ऐसे भी रहे, जिन्होंने किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं दिया। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस पर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने कॉमेडियन के शब्दों को दोहराते हुए उनका मजाक बनाया।

    इन कैटेगरीज में मिला अवॉर्ड

    बेस्ट एक्ट्रेस- लिली ग्लैडस्टोन

    बेस्ट एक्टर- सिलीयन मर्फी

    बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर

    बेस्ट ड्रामा सीरीज- सक्सेशन

    बेस्ट टेलीविजन सीरीज- द बीयर

    बेस्ट लिमिटेड सीरीज- द बीफ

    इसके अलावा अन्य कैटेगरीज में भी अवॉर्ड दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Golden Globe Awards 2024: ऑनलाइन कब और कहां देखें इस साल के 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स? पढ़ें हर डिटेल