Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gladiator 2 Trailer: 24 साल बाद लौट रही है 'ग्लैडिएटर', Paul Mescal की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

    Updated: Tue, 09 Jul 2024 08:38 PM (IST)

    Gladiator 2 Trailer Video हॉलीवुड की शानदार मूवीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें ग्लैडिएटर का नाम जरूर शामिल होगा। अब करीब 2 दशक के बाद इस मूवी का सीक्वेल आने वाला है। आयरिश अभिनेता पॉल मेस्कल (Paul Mescal) स्टारर इस मूवी का लेटेस्ट ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। रसल क्रो की ग्लैडिएटर से इस बार फिल्म में काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है।

    Hero Image
    ग्लैडिएटर 2 का लेटेस्ट ट्रेलर हुआ रिलीज (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Gladiator 2 Trailer Released: साल 2000 में फैंटसी जॉनर की हॉलीवुड फिल्म ग्लैडिएटर को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। निर्देशक रिडले स्कॉट की इस फिल्म में उस वक्त सुपरस्टार रसल क्रो ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीता और कमाल की कहानी के दम पर ग्लैडिएटर सफल साबित हुई। लंबे वक्त से इस मूवी के सीक्वल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था और अब ग्लैडिएटर 2 के लेटेस्ट ट्रेलर ने इस चर्चा को और अधिक बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को मेकर्स की तरफ से ग्लैडिएटर पार्ट 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे देख इस फिल्म के लिए फैंस की बेताबी बढ़ गई है। गौर करने वाली बात है ये पहले पार्ट के मुकाबले ग्लैडिएटर 2 की स्टार कास्ट पूरी तरह से बदल गई है।

    सामने आया ग्लैडिएटर 2 का ट्रेलर

    एक महाकाव्य ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म के आधार पर ग्लैडिएटर 2 का शानदार ट्रेलर सामने आ गया है। 9 जुलाई को पैरामाउंट पिक्चर्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर फिल्म का लेटेस्ट ट्रेलर लॉन्च किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Sylvester Stallone ने गरीबी के चलते 40 डॉलर में बेच दिया था पालतू डॉग, 400 गुना रकम चुका कर लिया था वापस

    इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि 24 साल बाद आई ग्लैडिएटर की कहानी को नए तरीके से आगे बढ़ाया गया है, जिसमें रोमन सेना के सत्ताधारियों और एक कैदी के बीच खूनी संघर्ष को दिखाया गया है।

    हॉलीवुड अभिनेता पॉल मेस्कल एक ग्लैडिएटर के रूप में अपना लोहा मनवाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके अलावा सुपरस्टार पेद्रो पास्कल, डेंजल वाशिंगटन,कॉनी नील्सन, ड्जिमोन हाउनसाउ और जेसेफ क्विन जैसे कलाकार ग्लैडिएटर 2 में अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। बता दें कि ग्लैडिएटर के इस सीक्वल का निर्देशन भी रिडले स्कॉर्ट ने किया है।

    कब रिलीज होगी ग्लैडिएटर 2

    इस ट्रेलर को देखने के साथ ही ग्लैडिएटर पार्ट 2 के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और हर कोई इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। मालूम हो कि ये फिल्म 22 नवंबर 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Jon Landau Death: 'टाइटैनिक' के प्रोड्यूसर जॉन लैंडो का हुआ निधन, 'अवतार' एक्ट्रेस Zoe Saldana को लगा सदमा