Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BTS सदस्य सुगा पर नशे में ड्राइव करने का लगा आरोप, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर फैंस से मांगी माफी

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 04:49 PM (IST)

    BTS कोरियन पॉप बैंड बीटीएस (BTS) के मिन योंगी उर्फ ​​​​सुगा का हर कोई दीवाना है। मिन यूंगी का जन्म दक्षिण कोरिया के देगू में हुआ था। सिंगर की एक झलक पाने के लिए उनकी फीमेल फैंस बेताब रहती हैं। इन दिनों सुगा एक वजह से सुर्खियों में है। दरअसल सिंगर पर नशे में ड्राइव करने का आरोप लगा है।

    Hero Image
    बीटीएस मिन योंगी उर्फ सुगा (फोटो इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन पॉप बैंड बीटीएस (BTS) के मिन योंगी उर्फ सुगा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन पर शराब के नशे में इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने का आरोप लगा था। पुलिस ने उन पर नशे की हालत में ड्राइव करने का मामला दर्ज किया था। अब उन्होंने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है। बुधवार को सुगा ने अपने फैंस को सॉरी कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले बीटीएस के सुगा

    सुगा ने ऑनलाइन फैंस समुदाय मंच वीवर्स पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें लिखा था, “कल रात मैंने खाना खाते समय शराब पी और इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवार होकर घर लौटा। मैंने सोचा था कि मेरा घर पास में ही है, लेकिन इस तथ्य से अनजान था कि शराब के प्रभाव में आप इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी नहीं कर सकते और इसलिए मैंने सड़क यातायात अधिनियम का उल्लंघन किया।

    यह भी पढ़ें- BTS ग्रुप में सबसे फनी है मशहूर रैपर मिन योंगी उर्फ ​​सुगा, जानिए कैसा रहा उनका अबतक का सफर

    आगे उन्होंने कहा, "मैं अपने घर के गेट के सामने इलेक्ट्रिक स्कूटर पार्क करते समय अपने आप गिर गया और वहां मौजूद एक शख्स मेरे पास आया जोकि एक पुलिस वाला था। जब उसने मुझे चेक किया और पता चला मैंने शराब पी हुई है, तो मुझ पर जुर्माना लगाया गया और मेरा लाइसेंस रद्द कर दिया गया।"

    'मैं सभी से माफी मांगता हूं'

    बता दें, दक्षिण कोरिया में इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने के लिए ड्राइवर का लाइसेंस आवश्यक है। सुगा ने आगे कहा कि कोई भी घायल नहीं हुआ और कोई क्षति नहीं हुई, लेकिन वह माफी मांगना चाहता था। मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जो मेरे लापरवाह और गलत व्यवहार से आहत हुए हैं और मैं अपने कार्यों पर अधिक ध्यान दूंगा ताकि भविष्य में ऐसी चीजें न हों।"

    यह भी पढ़ें- BTS 10th Anniversary: दुनिया भर को अपना दीवाना बना चुके बीटीएस बैंड के आज पूरे हुए दस साल, जानें इनके बारे में