Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Marvel Universe में हुई Bad Boy फेम Will Smith की एंट्री? फैन का बनाया ट्रेलर देख आंखें खा जाएंगी धोखा

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 05:38 PM (IST)

    मार्वल स्टूडियो की फिल्म में ब्लैक पैंथर का किरदार अहम माना जाता था। इन दिनों ब्लैक पैंथर 3 (Black Panther 3) की चर्चा खूब चल रही है। हाल ही में मेकर्स ने इसकी घोषणा की थी। इसके बाद अब एक ट्रेलर वायरल हो रहा है जिसमें विल स्मिथ (Will Smith) को वकांडा की रक्षा करते हुए दिखाया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    मार्वल यूनिवर्स में क्या हुई विल स्मिथ की एंट्री (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मार्वल कॉमिक्स में कई सुपरहीरो का जिक्र होता है और इसमें ब्लैक पैंथर (Black Panther 3) का नाम भी शामिल है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मूवीज में ब्लैक पैंथर का किरदार एक्टर चैडविक बोसमैन ने निभाया है। बता दें कि फिल्म में उनके किरदार का नाम टी चाल्ला रहा है, जो वकांडा के राजा और संरक्षक हैं। इन दिनों ब्लैक पैंथर 3 की चर्चा चल रही है। मेकर्स ने हाल ही में इसकी घोषणा करते हुए फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर चैडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) का निधन हो चुका है, जो फिल्मों में ब्लैक पैंथर की भूमिका निभाते थे। हालांकि, फैंस उनके रोल को आज के समय में भी काफी ज्यादा मिस करते हैं। इस बीच इंटरनेट पर एक ट्रेलर वायरल हो रहा है, जिसमें ब्लैक पैंथर के रोल में एक्टर विल स्मिथ नजर आ रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स को लग रहा है कि मार्वल यूनिवर्स में उनकी एंट्री हो गई है।

    फैंस के बनाए गए ट्रेलर में क्या है?

    सोशल मीडिया पर वायरल हुए ट्रेलर को फैंस ने बनाया है। केएच स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर मौजूद ट्रेलर में देखने को मिल रहा है कि ब्लैक पैंथर की पुरानी फिल्मों से उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, अभिनेता चैडविक बोसमैन के चेहरे को विल स्मिथ के चेहरे से AI की मदद से बदल दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- Black Panther 2 OTT Release Date: जानें- कब और कहां देख सकते हैं मारवल की 'ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर'?

    Photo Credit- IMDB

    ट्रेलर में ब्लैक पैंथर की हुई मौत के बाद की कहानी को दिखाया गया है। इसमें देखने को मिला कि वकांडा कमजोर हो चुका है और विल स्मिथ ब्लैक पैंथर की जिम्मेदारी संभालते हुए वकांडा की रक्षा करने का काम करते हैं। ट्रेलर में शुरी को एक टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट और योद्धा के रूप में दर्शाया गया है। फैंस की ओर से तैयार किए गए ट्रेलर में सबसे रोचक बात यह है कि विल स्मिथ भरोसा दिलाते हैं कि जब तक वकांडा को असली राजा नहीं मिल जाता है, वह उसकी रक्षा में खड़े रहेंगे।

    क्या विल स्मिथ मार्वल यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे?

    इस ट्रेलर ने कुछ लोगों को तो भरोसा दिलवा दिाय है कि अगर विल स्मिथ ब्लैक पैंथर की विरासत को संभालते हैं तो वह सही तरीके से इसे आगे बढ़ा पाएंगे। हालांकि, विल स्मिथ का मार्वल यूनिवर्स में शामिल होना एक कल्पना है। मार्वल यूनिवर्स में एंट्री से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बस इस ट्रेलर ने संभावनाओं को शानदार ढंग से दिखाया है।

    ये भी पढ़ें- फ्रांस ने ब्लैक पैंथर फिल्म में फ्रांसीसी सैनिकों वाले दृश्य पर जताई आपत्ति, रक्षा मंत्री ने की कड़ी निंदा