Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच कॉन्सर्ट में Beyonce की फ्लाइंग कार हुई खराब, सिंगर के चेहरे से उड़ा रंग, चीखने-चिल्लाने लगे फैंस

    फेमस अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस बियॉन्से (Beyonce) के साथ उनके हालिया कॉन्सर्ट में बड़ा हादसा होते-होते बचा। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह लटके हुए फ्लाइंग कार में बैठीं डरी सहमी हुई दिखाई दीं। वह फ्लाइंग कार में बैठकर गाना गा रही थीं तभी गाड़ी में खराबी हो गई। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 30 Jun 2025 09:45 AM (IST)
    Hero Image
    बियॉन्से की फ्लाइंग कार बीच शो में हुई खराब। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'पॉप क्वीन' बियॉन्से जब भी कोई कॉन्सर्ट करती हैं तो फैंस उनका लाइव शो देखने के लिए बेताब हो जाते हैं। उनकी आवाज का जादू पूरे म्यूजिक शो में चार-चांद लगा देता है। यही नहीं, बियॉन्से कई बार शो में फैंस के करीब जाने की कोशिश करती हैं, जैसे उन्होंने हाल ही में फ्लाइंग कार का इस्तेमाल करके फैंस के करीब जाने की कोशिश की। मगर तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को दंग कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बियॉन्से इन दिनों काउब्वॉय कार्टर टूर पर हैं। शनिवार को उनका एक कॉन्सर्ट था जहां वह फ्लाइंग कार में बैठकर '16 कैरिजेस' गाना गा रही थीं। सब कुछ अच्छा चल रहा था। स्टाइलिश लुक में रेड फ्लाइंग कार में बैठकर वह गाना गा रही थीं और फैंस उनके साथ गुनगुना रहे थे कि तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी के होश उड़ा दिए।

    गिरते-गिरते बचीं बियॉन्से

    दरअसल, बीच कॉन्सर्ट में ही बियॉन्से की फ्लाइंग कार खराब हो गई और वह एक तरफ झुक गई। वैरायटी के मुताबिक, कार के झुकने पर भीड़ ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे सिंगर की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई। हालांकि, बेयोंसे को सुरक्षित और जल्दी से जमीन पर उतारा गया। स्टेज पर वापस आने के बाद सिंगर ने मुस्कुराते हुए फैंस से कहा, "अगर मैं कभी गिरती हूं तो मुझे पता है कि आप सभी मुझे पकड़ लेंगे।" फैंस ने राहत की सांस ली और उन्हें चीयर किया।

    यह भी पढ़ें- Beyonce को कपड़े देने से इनकार कर देते थे मशहूर डिजाइनर्स, सिंगर के दर्द पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट

    चेहरे पर दिखा गिरने का डर

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बियॉन्से हवा में लटकी हुई कार में दिख रही हैं। सिंगर के चेहरे से साफ जाहिर हो रहा है कि वह डरी हुई हैं, लेकिन उन्होंने अपने अंदर के डर को अपनी मुस्कुराहट से छुपाने की कोशिश की।

    बियॉन्से की कंपनी पार्कवुड ने बाद में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की। इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, "आज रात ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में एक टैक्निकल प्रॉब्लम के कारण उड़ने वाली कार झुक गई। उन्हें तुरंत नीचे उतारा गया और कोई घायल नहीं हुआ। शो बिना किसी हादसे के जारी रहा।"

    यह भी पढ़ें- Beyonce के कॉन्सर्ट में मां संग पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, वायरल हुआ एक्ट्रेस का डांस वीडियो