Avengers Doomsday का कॉन्सेप्ट आर्ट हुआ ऑनलाइन लीक, इस किरदार में फिर दिखेंगे Robert Downey Jr
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स अलग-अलग तरह ही सुपरहीरो फिल्में बनाने के लिए मशहूर है। MCU यूनिवर्स की सबसे लोकप्रिय फिल्म सीरीज में से एक है एवेंजर्स जिसका पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुआ था। साल 2026 में अब मार्वल्स की एवेंजर्स डूम्सडे रिलीज के लिए तैयार है लेकिन मेकर्स की लाख कोशिशों के बावजूद भी इस फिल्म का कॉन्सेप्ट आर्ट ऑनलाइन लीक हो गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो फिल्म 'एवेंजर्स' के फैंस विदेशो में ही नहीं, बल्कि इंडिया में भी हैं। इस फिल्म सीरीज के अब तक चार पार्ट आ चुके हैं। साल 2012 में फिल्म का पहला पार्ट 'द एवेंजर्स' रिलीज हुआ था, जिसने उस साल दुनियाभर में 1.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी। ये मार्वल प्रोडक्शन की पहली फिल्म थी, जिसकी 1 बिलियन से ज्यादा टिकट बिक्री हुई थी।
इसके बाद साल 2015 में इस फिल्म का सेकंड पार्ट आया एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन, 2018 में तीसरा एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर मेकर्स ने रिलीज किया। साल 2019 में मूवी के चौथे पार्ट एवेंजर्स: एंडगेम ने दुनियाभर में धूम मचा दी। मार्वल यूनिवर्स की सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम के चौथे ने सिर्फ और सिर्फ इंडिया में 373.05 करोड़ तक कमाकर कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा था। अब मेकर्स इस फिल्म के पांचवें पार्ट को और भी धांसू बनाने की तैयारी कर रहे हैं। मार्वल यूनिवर्स की लाख कोशिशों के बावजूद भी इस सफल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म सीरीज से कांसेप्ट आर्ट लीक हो गया है, जिसने फैंस की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है।
एवेंजर्स: डूम्सडे का सोशल मीडिया पर लीक हुआ कांसेप्ट
एवेंजर्स: डूम्सडे मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसमें सुपरहीरोज के बीच नई लड़ाई ऑडियंस को देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Spider-Man 4: 'एवेंजर्स डूम्सडे' के बाद होगा 'स्पाइडर-मैन 4' का धमाका, टॉम हॉलैंड की फिल्म इस दिन होगी रिलीज
सुपरहीरो फ्रेंचाइजी फिल्म की घोषणा से तो फैंस पहले ही उत्साहित थे, लेकिन अब उनके सामने जो कांसेप्ट आर्ट वर्क आया है, उसने उनकी एक्साइटमेंट लेवल को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।
Concept art for Avengers Doomsday seems to have started leaking
रेडिट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई फोटोज शेयर की हैं, जो एवेंजर्स: डूम्सडे के कांसेप्ट आर्ट वर्क को दिखाता है। मार्वल के आर्टिस्ट और इल्यूस्ट्रेटर मुश्क रिजवी ने आर्ट स्टेशन पर शेयर किया था। इस प्लेटफॉर्म पर एवेंजर्स: डूम्सडे के किरदारों की कई झलकियां शेयर की गई हैं। इन फोटोज में मार्वल के पसंदीदा कैरेक्टर डॉ स्ट्रेंज, विजन, स्टार लॉर्ड, हल्क और डॉक्टर डूम नजर आ रहे हैं। इस आर्ट वर्क में वुमन हल्क, ब्लैक पैंथर और यंग एवेंजर्स भी नजर आ रहे हैं।
Photo Credit: Reddit
रॉबर्ट डाउनी जूनियर इस किरदार के साथ करेंगे वापसी
रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने कुछ समय पहले ये घोषणा की थी कि वह मार्वल यूनिवर्स की फिल्म 'एवेंजर्स: डूम्सडे' के साथ वापसी कर रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार विन्सेंट वैन डूम उर्फ डॉक्टर डूम का है। ये फिल्म मार्वल कॉमिक पर बेस्ड है, जो साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।