Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avatar 3 देखकर भूल जाएंगे फिल्म के पिछले पार्ट! James Cameron ने बता दी अंदर की बात

    जेम्स कैमरून (James Cameron) की अवतार फ्रेंचाइजी को पसंद करने वालों को इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। अवतार 3 साल 2025 में आएगी और इसकी कहानी को लेकर काफी बज बना हुआ है। अब डायरेक्टर ने खुद खुलासा किया है कि इसमें क्या खास देखने को मिलेगा और अवतार का तीसरा पार्ट पिछली फिल्मों से किस प्रकार अलग होगा।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 10 Mar 2025 05:42 PM (IST)
    Hero Image
    जेम्स कैमरून ने अवतार 3 पर दिया बड़ा अपडेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जेम्स कैमरून की अवतार साल 2009 में आई थी, जिसने इसे फ्रेंचाइजी का रूप देने का काम किया। साल 2022 में फिल्म का सीक्वल आया और लोगों ने एक बार फिर इसे भरपूर प्यार दिया। इन दोनों ही फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के दायरे को बढ़ाने का काम किया। इसके बाद अब साल 2025 में अवतार 3 रिलीज होगी। अब इसकी कहानी से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेम्स कैमरून (James Cameron) की फ्रेंचाइजी को फॉलो करने वाले जानते हैं कि अवतार को लेकर उनकी केवल 3 सीक्वल बनाने की योजना थी। लेकिन कहानी पर लगातार काम करने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि एक ही फिल्म में इसे समेट पाना संभव नहीं है। अवतार 4 और 5 की योजना भी बन गई है। फिलहाल तो अवतार: द वे ऑफ वाटर का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

    फिल्म में क्या होगा नया?

    अवतार 3 को लेकर खासा बज बना हुआ है। फैंस बेसब्री से जानना चाहते हैं कि इसकी कहानी में क्या कुछ अलग देखने को मिलेगा। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स कैमरून ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अवतार के अपकमिंग सीक्वल की स्टोरी पर खुलकर बात की है। 

    ये भी पढ़ें- हॉलीवुड फिल्म का टाइटल देकर Govinda ने ठुकराई मूवी? James Cameron ने दिया था 18 करोड़ का ऑफर

    इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 

    हमारे पास अवतार के लिए इतनी मजेदार कहानियां थीं कि हम चाहकर भी उसे पार्ट 2 में समेट नहीं सकते थे। फिल्म तेजी से आगे जरूर बढ़ रही थी, लेकिन हम इसके किरदारों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे थे। ऐसे में मैंने टीम को बोला कि फिल्म को दो भागो में बाट देना चाहिए। इस वजह के चलते 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' बनाई गई है।

    Photo Credit- Instagram

    किरदारोंं में होगी पहले से ज्यादा गहराई

    कैमरून ने इस बात का खुलासा भी किया है कि अवतार 3 पिछली फिल्म से थोड़ी ज्यादा लंबी होगी। फिल्म के किरदारों के बारे में उन्होंने बताया कि इस मूवी के कैरेक्टर उनके पर्सनल जीवन से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा, अवतार 3 के किरदार में हमारी बचपन की यादें, माता-पिता की भूमिकाएं और हमारी गलतियां शामिल हैं।

    फिल्म के अहम किरदार जेक सुली के बारे में डायरेक्टर ने कहा, जेक असल में एक सख्त पिता है, जिसे आप मेरी छवि के तौर पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा, फिल्म के राइटर रिक जाफा ने भी निजी जिंदगी के कुछ अनुभवों को फिल्म में शामिल किया है। खासकर जेक के बेटे लो आक में उन्होंने अपने बचन की झलक को दिखाने की कोशिश की है।

    ये भी पढ़ें- Avatar 3: कैसी होगी पेंडोरा की दुनिया, सामने आई पहली झलक, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा