ये क्या हुआ! Angelina Jolie का ऐसा हाल देख चौंके फैंस, हाथ की उभरी नसों ने किया परेशान
हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) अपने हालिया अपीयरेंस के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। 49 साल की अभिनेत्री को देख फैंस शॉक हो गए हैं। उनकी लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। कुछ समय से वह अपने एक्स हसबैंड ब्रैड पिट के साथ तलाक को लेकर चर्चा बटोर रही थीं। जानिए उनके बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में छा ही जाती हैं। कभी एक्स हसबैंड ब्रैड पिट (Brad Pitt) से तलाक और विवाद तो कभी अपनी फिल्मों के लिए सुर्खियां बटोरती हैं। हालांकि, इस वक्त वह अपने लेटेस्ट अपीयरेंस के लिए चर्चा में आ गई हैं।
49 साल की एंजेलिना जोली दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। उनकी फिटनेस का भी कोई जोड़ नहीं है। मगर उनकी हालिया फोटोज ने सोशल मीडिया पर फैंस को परेशान कर दिया। इसकी वजह उनकी हेल्थ और लेटेस्ट फोटोज हैं।
एंजेलिना जोली के हाथों में दिखी नसें
दरअसल, अपनी लेटेस्ट बोयापिक मारिया (Maria) में एंजेलिना जोली ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। अपनी फिल्म के प्रमोशन के बीच वह हालिया इवेंट के रेड कारपेट पर स्पॉट हुईं, जहां लोग उन्हें देखकर परेशान हो गए।
गोल्डन कलर की ड्रेस में एंजेलिना का पतला चेहरा और हाथों में उभरी हुई नसें देख फैंस परेशान हो गए। कुछ लोगों का कहना है कि वह अपने एक्स हसबैंड ब्रैड पिट के साथ चल रहे मुश्किल तलाक के चलते एक तनाव भरे फेज से गुजर रही हैं।
यह भी पढ़ें- सबसे छोटे बेटे Knox के साथ गवर्नर्स अवार्ड्स में पहुंचीं Angelina Jolie, फैंस को आई Brad Pitt की याद
#Angelina_Jolie Stirs Controversy Because of The Protruding Veins in Her Hand!👀 pic.twitter.com/gKM556L0CJ
— The 13th ١٣📜🪶Warrior (@strange16892330) September 1, 2024
एंजेलिना जोली की फैंस को हुई फिक्र
वहीं, कुछ लोग इसे एंजेलिना जोली की कठिन डाइट बता रहे हैं। यही नहीं, लोग तो एंजेलिना जोली जैसा दिखने के लिए सोशल मीडिया पर डाइट टिप्स तक दे रहे हैं। कुछ लोग एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें वैम्पायर बुला रहे हैं। कुछ फैंस उन्हें डाइट ठीक करने की सलाह दे रहे हैं।
Angelina Jolie - X
एंजेलिना जोली का पति से तलाक
एंजेलिना जोली पिछले कुछ वक्त से एक्स हसबैंड ब्रैड पिट से तलाक को लेकर चर्चा में हैं। पहले दोनों के तलाक पर विवाद चला और फिर 500 मिलियन डॉलर की वाइनरी मामले में दोनों कोर्ट पहुंचे। यही नहीं खबरें ऐसी भी हैं कि ब्रैड पिट का रिश्ता बच्चों के साथ ठीक नहीं है। 2016 में दोनों अलग हो गए थे, लेकिन कानूनी रूप से दोनों अलग नहीं हुए हैं।
एंजेलिना जोली वर्क फ्रंट
एंजेलिना जोली की हालिया बायोपिक मारिया रिलीज हुई है, जो ओपेरा सिंगर मारिया कैलास पर आधारित है। 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई एंजेलिना की इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस भी काबिल-ए-तारीफ है।
यह भी पढ़ें- कोर्ट ने Angelina Jolie से मांगा जवाब, एक्स हसबैंड Brad Pitt संग 500 मिलियन डॉलर की वाइनरी से जुड़ा है मामला
Source
- एंजेलिना जोली का प्रोफाइल : https://www.britannica.com/biography/Angelina-Jolie
- प्रोफाइल : https://www.imdb.com/name/nm0001401/bio/
- https://www.hellomagazine.com/celebrities/737025/angelina-jolie-why-she-left-hollywood-dark-times/
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।