Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी देखी है तलाक की अंगूठी? एक्ट्रेस एमिली रताजकोस्की ने सेट किया नया ट्रेंड, बताया कहां से मिला ये नायाब आइडिया

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 08:55 AM (IST)

    फिल्मी सितारों के बीच कई तरह के ट्रेंड फॉलो होते हैं जिन्हें कई बार आम जनता भी फॉलो करती है। हम सबने सगाई की अंगूठी के बारे में तो सुना है लेकिन कभी तलाक की अंगूठी के बारे में नहीं होगा। मगर एक्ट्रेस एमिली रताजकोस्की ने यह करिश्मा कर दिखाया है। उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी को तलाक की अंगूठी में बदल दिया है।

    Hero Image
    एमिली रताजकोस्की (फाइल फोटो). फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लैमर वर्ल्ड में एक्टर्स की शादी और तलाक काफी चर्चा में रहती है। आपने इंगेजमेंट रिंग के बारे में तो सुना है, लेकिन क्या कभी डाइवोर्स (डिवॉर्स) रिंग के बारे में सुना है। बदलते ट्रेंड में अब ये अब ये एक चीज भी जुड़ गई है। इसका श्रेय जाता है एक्ट्रेस एमिली रताजकोस्की को। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमिली ने दिया सगाई की अंगूठी को नया लुक

    एमिली ने अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए इंगेजमेंट की अंगूठी को नया लुक देकर उसे अपने तलाक से जोड़ा है। बता दें कि एक्ट्रेस ने 2022 में एक्टर-प्रोड्यूसर Sebastian Bear-McClard से तलाक लिया था। वहीं, अलग होने के बाद अब एमिली अपनी बिखरी शादीशुदा जिंदगी को लेकर खुलकर बात कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्हें सगाई की अंगूठी को नए तरह की डिजाइन देकर सेलिब्रेट करते देखा जा सकता है।  

    यहां से मिला था आइडिया

    इस वायरल फोटो पर एक्ट्रेस ने वोग को दिए इंटरव्यू में बताया कि ये अंगूठियां उनके व्यक्तिगत विकास का प्रतिनिधित्व करती हैं। एमिली ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि किसी महिला को सिर्फ इसलिए उसे दिया गया डायमंड नहीं पहनना चाहिए क्योंकि वह किसी शख्स से अलग हो गई है।'' 

    View this post on Instagram

    A post shared by Emily Ratajkowski (@emrata)

    अंगूठियों को दिए गए नए लुक में एमिली ने पिंकी फिंगर में पियर शेप और अनामिका उंगली में ट्रेपजॉइड स्टोन्स से सजी डायमंड रिंग पहनी। एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसा करने का आइडिया उन्हें 'द अनरेवलर्स' बुक को पढ़कर आया।

    इन अंगूठियों से होता है यह एहसास

    एमिली ने कहा कि इन अंगूठियों को पहन उसे ऐसा एहसास होता है, जैसे वह खुद को उस तरह से खुश रख सकती हैं, जैसे उन्होंने पहले कभी सोचा भी नहीं था। 

    बता दें कि एमिली रताजकोस्की और सिबेस्टियन मेक क्लार्ड का एक बेटा है, जिसका नाम सिल्वेस्टर अपोलो है। एक्ट्रेस ने अंगूठियों को नया आयाम देने की फोटो शेयर की, जिस पर उन्हें अलग-अलग रिएक्शन मिले। किसी ने उनके फैसले को सपोर्ट किया, तो किसी को यह बेकार लगा।

    यह भी पढ़ें: Daniel Craig Birthday: बॉलीवुड के दीवाने हैं 'जेम्स बॉन्ड', आमिर खान की इस मूवी के लिए दे चुके हैं ऑडिशन