Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बजरंगी भाईजान' का गाना चलते ही स्टेज पर नाच उठे फैंस, देखें वीडियो

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jul 2015 05:03 PM (IST)

    सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म कल रिलीज हो गई। फिल्म के निर्माता ईद के मौके को कैश करना चाहते थे और इसके पहले दिन के कलेक्शन को देखकर लगता है कि वो इसमें सफल हो गए हैं। सलमान के फैंस ईद के

    मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म कल रिलीज हो गई। फिल्म के निर्माता ईद के मौके को कैश करना चाहते थे और इसके पहले दिन के कलेक्शन को देखकर लगता है कि वो इसमें सफल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बजरंगी भाईजान' ने पहले दिन तोड़ा 'किक' का रिकॉर्ड

    सलमान के फैंस ईद के मौके पर 'भाई' को बड़े पर्दे पर देखकर खुशी से झूमते नजर आए, वो भी थिएटरों के अंदर। जी हां, जैसे ही थिएटरों में फिल्म का गाना 'सेल्फी ले ले' शुरू हुआ, फैंस ने स्टेज पर चढ़कर डांस करना शुरू कर दिया।

    महाराष्ट्र में कोल्हापुर के एक थिएटर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें स्टेज पर फैंस जमकर डांस करते दिख रहे हैं। और ऐसा सिर्फ एक थिएटर में नहीं हुआ, बल्कि देशभर के थिएटरों में ऐसे ही नजारे देखने को मिले।

    फिल्म शुरू होने के बाद जैसे ही सलमान एंट्री करते हैं, थिएटर सीटियों और शोरगुल से गूंज उठते हैं और ऐसा पूरी फिल्म में चलता रहता है। इतना ही नहीं, बांद्रा के थिएटरों के बाहर भी फैंस डांस करते नजर आए।

    कबीर खान के निर्देशन में बनी 'बजरंगी भाईजान' को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नन्हीं हर्षाली मल्होत्रा भी मुख्य किरदारों में हैं।

    फिल्म ने पहले ही दिन देशभर में 27 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर दिखाया है।

    'बाहुबली' का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज