Exclusive: बड़ी पलटू निकलीं कटरीना, रणबीर को लेकर कही थी ये बात
जागरण डॉट कॉम से हुई बातचीत में कटरीना ने कहा - "वो तो मैंने मस्ती-मज़ाक में कहा था। ऐसा कुछ नहीं है।" ...और पढ़ें

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। कटरीना कैफ ने मुंबई में हुए कार्यक्रम में कहा था कि अगर 'जग्गा जासूस' फ्लॉप हो गई तो वह रणबीर कपूर के साथ काम नहीं करेंगी। जागरण डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में जब उनको वो बात याद दिलाई गई तो कैफ मैडम सीधा अपनी बात से पलट गईं।
जागरण डॉट कॉम से हुई बातचीत में कटरीना ने कहा - "वो तो मैंने मस्ती-मज़ाक में कहा था। ऐसा कुछ नहीं है। वो तो ऐसे ही कह दिया था। आगे भी वो अच्छी कहानी होने पर काम करेंगी। " इस मौके पर कटरीना कैफ ने यह भी कहा कि यह भूमिका उनके पहले की गई सभी भूमिकाओं से अलग है। रणबीर कपूर की ख़ूब तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा कि वो एक अच्छा अभिनेता है। रणबीर के साथ उनकी ये फिल्म कोई सीरियस जासूसी नहीं बल्कि उन फिल्मों की तरह है जिसमें एक सस्पेंस एलिमेंट होता है।
यह भी पढ़ें:सेंसर पहरेदार: बिना मम्मी-पापा के बच्चे नहीं जा सकते जग्गा जासूस देखने

दरअसल जग्गा जासूस जब शुरू हुई थी तब रणबीर और कटरीना रिलेशनशिप में थे लेकिन उस रिश्ते के खत्म होने के बाद इस तरह की ख़बरें आई कि इस फिल्म की शूटिंग में दोनों के होने से दिक्कत आ रही है। साथ ही ये भी कहा जाने लगा कि शायद अब दोनों एक साथ कभी काम नहीं करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।