Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Zwigato Day 2 Box Office Collection: कपिल शर्मा ने फिर किया निराश, शनिवार को ज्वागाटो ने कमाए महज इतने रुपये

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 10:52 PM (IST)

    Zwigato Day 2 Box Office Collection कपिल शर्मा ने एक बार फिर दर्शकों को निराश किया है। उनकी फिल्म ज्विगाटो बॉक्स ऑफिस पर बेअसर नजर आ रही है। शनिवार को भी मूवी की कमाई में उछाल नहीं आया है। 

    Hero Image
    Zwigato Day 2 Box Office Collection Kapil Sharma disappointed again

    नई दिल्ली, जेएनएन। Zwigato Box Office Day 2 Collection: कपिल शर्मा की स्लाइस ऑफ द लाइफ ड्रामा 'ज्विगाटो' 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म ने पहले दिन ही कुछ अच्छा परफॉर्म नहीं किया, दूसरे दिन तो इसकी कमाई का ग्राफ और भी नीचे आ गया। इस फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी मुख्य भूमिकाओं में हैं, फिल्म एक डिलीवरी ब्वॉय के जीवन के संघर्ष की कहानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्विगाटो हुई रिलीज

    'किस किसको प्यार करूं' (2015) और फिरंगी (2017) के बाद, ज्विगाटो तीसरी थिएट्रिकल रिलीज है, जिसमें कपिल शर्मा नायक के रूप में हैं। अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले कपिल ने ज्विगाटो ने काफी सीरियस रोल किया है। क्रिटिक्स उनके अभिनय की काफी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन सिनेमाघरों तक दर्शक पहुंच नहीं रहे हैं।

    शनिवार को भी कमाई में नहीं आया उछाल

    पहले दिन ही सिनेमाघरों में ज्विगाटो को निराशा का सामना करना पड़ा था। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 42 लाख कमाए तो शनिवार को ये आंकड़ा थोड़ा बढ़ा और ये 65 लाख पर पहुंच गया। इसके साथ ही दो दिनों में इसका टोटल कलेक्शन 1.07 करोड़ का हो गया है। शनिवार को भी इवनिंग शोज में सबसे ज्यादा भीड़ नजर आई। ज्विगाटो को रानी मुखर्जी की फिल्म से टफ कॉम्पिटिशन मिल रहा है।

    दूसरी फिल्मों से मिल रही है कड़ी टक्कर

    कपिल रानी मुखर्जी की फिल्म से अच्छा परफॉर्मेंस रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का रहा है। फिल्म ने इतने दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 'ज्विगाटो' के लिए रविवार का दिन खास रहने वाला है। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म वीकेंड पर कितना बिजनेस करती है।

     ज्विगाटो को निर्माताओं ने पूरे भारत में सिर्फ 409 स्क्रीनों पर रिलीज किया था। शुक्रवार और शनिवार को निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, रविवार को ज्विगाटो को एक अच्छे नंबर तक पहुंचने के लिए फुटफॉल को बढ़ाना होगा।