Yodha Box Office Day 11: होली के पहले ही फीका पड़ा 'योद्धा' का रंग, रविवार को स्वाहा हुआ फिल्म का बिजनेस
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने शेरशाह वाला एक्शन अवतार योद्धा में भी दिखाने की कोशिश की है। हालांकि सफलता को दोहरा पाने में हालत खस्ता हो गई है। 15 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग 4.1 0 करोड़ के साथ की थी। वहीं दूसरे दिन बिजनेस 5 और तीसरे दिन 7 करोड़ के करीब रहा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का सफर खत्म होने की कगार पर आ गया है। नाम के अनुसार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। रिलीज के महज 11 दिनों में ही बिजनेस करने में 'योद्धा' के पसीने छूट गए है।
'योद्धा' पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है। यहां तक कि पोस्टर रिलीज के लिए भी जमीन नहीं, आसमान को चुना गया, लेकिन लागत निकाल पाने के मामले में 'योद्धा' घुटने टेक चुका है।
यह भी पढ़ें- नव्या नंदा ने शेयर की अमिताभ बच्चन के घर हुई होलिका दहन की तस्वीरें, लोगों को खली एश्वर्या और आराध्या की कमी
'योद्धा' ने की कैसी शुरुआत
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेरशाह वाला एक्शन अवतार 'योद्धा' में भी दिखाने की कोशिश की है। हालांकि, सफलता को दोहरा पाने में हालत खस्ता हो गई है। 15 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग 4.1 0 करोड़ के साथ की थी। वहीं, दूसरे दिन बिजनेस 5 और तीसरे दिन 7 करोड़ के करीब रहा।
बिजनेस को लगा ब्रेक
'योद्धा' का बिजनेस ओपनिंग वीकेंड के बाद लगातार गिरता हुआ नजर आया। वर्क डेज के बाद वीकेंड पर भी फिल्म ने निराश किया। लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'योद्धा' ने शुक्रवार को 90 लाख कमाए। वहीं, शनिवार को कमाई 1.50 करोड़ रही।
रविवार को कमाए कितने करोड़ ?
'योद्धा' के रविवार के कलेक्शन की ओर नजर डाले, तो बिजनेस में कुछ खास उछाल देखने को नहीं मिला। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने दूसरे संडे को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.70 करोड़ कमाए। इसके साथ ही रिलीज के 11 दिनों में 'योद्धा' ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 29.35 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।
यह भी पढ़ें- बेटे अकाय कोहली के साथ भारत लौटेंगीं Anushka Sharma, विराट कोहली को IPL 2024 में चीयर करती आएंगी नजर?
''योद्धा'' की स्टार कास्ट
'योद्धा' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्लेन हाईजैक की कहानी दिखाई गई है। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फौजी का किरदार निभाया है। फिल्म में सिद्धार्थ के साथ लीड रोल में दिशा पाटनी (Disha Patani) और राशि खन्ना (Raashi Khanna) भी शामिल हैं। 'योद्धा' को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। धर्मा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है। वहीं, ''योद्धा'' का डायरेक्शन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।