Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 10 Highest Grossing Films: सबसे ज्‍यादा कमाई करने में यशराज बैनर की फिल्‍में सबसे आगे, टॉप 10 की सूची में 4 की इंट्री

    By Rizwan MohammadEdited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2019 05:02 PM (IST)

    Yash Raj Four Films In Top 10 Highest Grossing List यशराज फिल्‍म्‍स प्रोडक्‍शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्‍में सबसे ज्‍यादा कमाई करने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गई हैं।

    Top 10 Highest Grossing Films: सबसे ज्‍यादा कमाई करने में यशराज बैनर की फिल्‍में सबसे आगे, टॉप 10 की सूची में 4 की इंट्री

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। Yash Raj Four Films In Top 10 Highest Grossing List: यशराज फिल्‍म्‍स प्रोडक्‍शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्‍में सबसे ज्‍यादा कमाई करने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। टॉप 10 सूची में चार फिल्‍में अकेले यशराज बैनर की हैं। 2 अक्‍टूबर को रिलीज हुई यशराज बैनर की फिल्‍म वॉर ने सभी फिल्‍मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्‍य चोपड़ा के यशराज फिल्‍म्‍स प्रोडक्‍शन हाउस की फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त कमाई करने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म वॉर ने यह बात साबित कर दी है। फिल्‍म ने अब तक 268 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। निर्माता यशराज फ़िल्म्स की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वॉर अब तक वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।

    टॉप टेन में सलमान खान की फिल्‍में 

    ट्रेड एनालिस्‍ट के मुताबिक अब तक सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्‍मों की सूची में यशराज बैनर की 4 फिल्‍में शामिल हो गई हैं। यशराज बैनर की फिल्‍म टाइगर जिंदा है, सुल्‍तान, धूम 3 और वॉर ने सूची में जगह बनाई है। टॉप टेन की सूची में तीन फिल्‍में सलमान खान की हैं। इसमें टाइगर जिंदा है, सुल्‍तान और बजरंगी भाईजान शामिल हैं। यशराज बैनर की वॉर अभी भी लगातार कमाई के सारे आंकड़े तोड़ते चली जा रही है। दर्शक फिल्‍म को पसंद कर रहे हैं और सिनेमाघरों में देखने पहुंच रहे हैं। 

    सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली 10 फिल्‍में

    टॉप 10 हाइएस्‍ट कमाई करने वाली फिल्‍मों में पहले नंबर बाहुबली 2 है। इसके बाद आमिर खान की दंगल, संजय दत्‍त की बायोपिक संजू, आमिर खान की पीके, सलमान खान की टाइगर जिंदा है, सलमान खान की बजरंगी भाईजान, शाहिद कपूर की पदमावत, सलमान खान की सुल्‍तान, आमिर खान की धूम 3 क्रमशा नवें और रितिक रोशन और की फिल्‍म वॉर 10वें नंबर पर कायम हैं। इसके अलावा शाहिद कपूर की कबीर सिंह 11वें और विक्‍की कौशल की उरी द सर्जिकल स्‍ट्राइक 12वें नंबर पर पहुंच गई है।